Chitrakote Waterfall Incident: बस्तर के मिनी गोवा में पिकनिक मनाने गया युवक डूबा, चित्रकूट वॉटरफॉल के पास SDRF का रेस्क्यू, सुबह फिर शुरू होगी तलाश
Chitrakote Waterfall Incident: बस्तर के मिनी गोवा में पिकनिक मनाने गया युवक डूबा, चित्रकूट वॉटरफॉल के पास SDRF का रेस्क्यू, सुबह फिर शुरू होगी तलाश
Chitrakote Waterfall Incident/Image Source: IBC24
- मिनी गोवा में पिकनिक मनाने गया युवक डूबा,
- SDRF ने अंधेरे के कारण रोका रेस्क्यू,
- सुबह फिर शुरू होगी तलाश,
जगदलपुर: Chitrakote Waterfall Incident: बस्तर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकूट वॉटरफॉल के पास स्थित मिनी गोवा में पिकनिक मनाने आए युवकों के समूह के साथ एक दुखद हादसा हो गया। पानी में डूबने से एक 21 वर्षीय युवक लापता हो गया जिसकी तलाश में अब एसडीआरएफ और जिला बाढ़ बचाव दल द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Chitrakote Waterfall Incident: जानकारी के अनुसार धरमपुरा निवासी अभय नारायण सिंह अपने छह अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने चित्रकूट वॉटरफॉल के पास स्थित मिनी गोवा पहुंचा था। इसी दौरान अभय पानी में उतर गया और तेज बहाव में डूब गया। उसके साथी तत्काल मदद के लिए चीखे-चिल्लाए और घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई।
Chitrakote Waterfall Incident: सूचना मिलते ही जिला बाढ़ बचाव टीम मौके पर रवाना हुई और देर शाम तक युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि, क्षेत्र में पानी का बहाव तेज होने और अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। एसडीआरएफ टीम ने गुरुवार सुबह पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जब तक युवक का पता नहीं चलता तलाश जारी रहेगी।

Facebook



