Jagdalpur news: स्कूली बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़, शैक्षणिक भ्रमण के नाम पर भेड़-बकरियों की तरह किया ऐसा व्यवहार..!

Eighty-five children were crammed into two 30-seater buses स्कूली बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़, शैक्षणिक भ्रमण के नाम पर भेड़-बकरियों की तरह

Jagdalpur news: स्कूली बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़, शैक्षणिक भ्रमण के नाम पर भेड़-बकरियों की तरह किया ऐसा व्यवहार..!

Eighty-five children were crammed into two 30-seater buses

Modified Date: February 22, 2023 / 06:11 pm IST
Published Date: February 22, 2023 6:10 pm IST

Eighty-five children were crammed into two 30-seater buses: जगदलपुर। भेड़ बकरियों की तरह स्कूली बच्चों को भेजा गया शैक्षणिक भ्रमण पर बस्तर जिला के विभिन्न स्कूलों के लगभग पच्चासी बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के नाम पर मंगलवार भेड़ बकरियों की तरह लादकर रायपुर रवाना किया गया। 30 सीटर दो बसों में लगभग पच्चासी बच्चों को भेजा गया है। एक स्लीपर में तीन चार बच्चों को बैठा कर भेजा गया। यह बच्चे 7 घंटे की यात्रा कर रायपुर पहुंचें।

परिजनों में दिखा आक्रोश

read more: Dhamtari news: ‘आगामी चुनाव में भाजपा को मिलेगा ईडी और सीडी का फायदा..’, पूर्व सीएम रमन सिंह ने ली चुटकी

 ⁠

आज बुधवार को दिन भर नया रायपुर सहित ऊर्जा पार्क, जंगल सफारी आदि स्थलों का अवलोकन कर बुधवार रात इसी तरह बिठाकर वापस जगदलपुर जाएगा। बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को भेजा गया है। इस तरह की लापरवाही से पालकों में काफी आक्रोश देखा गया।

कम फंड की वजह से हुई समस्या

read more: Raigarh news: खटाई में पड़ा आवासों का आवंटन..! मोर मकान मोर आस योजना के हितग्राही ही कर रहे ये काम

अधिकारियों का कहना है कि फंड कम है इसलिए दो बसों की व्यवस्था हो पाई है। इस पर पालकों का कहना है कि अगर फंड नहीं है कम है तो अलग-अलग विकासखंड के बच्चों को बारी-बारी से रायपुर भेजना था। भेड़ बकरियों की तरह भेज विभाग क्या साबित करना चाहता है। बताते चलें की बच्चों के साथ जिन शिक्षकों को भेजा गया है वह अपने सीटों पर आराम से गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में