Flood in Bastar: बस्तर में दो दिन की बारिश ने मचाई तबाही! 300 से ज़्यादा घर बर्बाद, पुल-पुलियाएं टूटीं, रेल सेवा हुआ बंद

Flood in Bastar: बस्तर में दो दिन की बारिश ने मचाई तबाही! 300 से ज़्यादा घर बर्बाद, पुल-पुलियाएं टूटीं, रेल सेवा हुआ बंद

Flood in Bastar: बस्तर में दो दिन की बारिश ने मचाई तबाही! 300 से ज़्यादा घर बर्बाद, पुल-पुलियाएं टूटीं, रेल सेवा हुआ बंद

Flood in Bastar/Image Source: IBC24


Reported By: Naresh Mishra,
Modified Date: August 28, 2025 / 11:22 am IST
Published Date: August 28, 2025 11:22 am IST
HIGHLIGHTS
  • बस्तर में भारी बारिश का कहर,
  • रेल यातायात ठप,
  • सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त

जगदलपुर: Flood in Bastar:  बस्तर में दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते बस्तर संभाग के चार जिले गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। इनमें दंतेवाड़ा जिले में 200 से अधिक मकान बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि बस्तर जिले में भी 100 से ज्यादा मकानों को नुकसान पहुँचा है।

Read More : छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में बाढ़ का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Flood in Bastar:  एक पंचायत में करीब 50 मकान नजदीकी पहाड़ी नाले की चपेट में आने के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। साथ ही, दर्जनों पुल-पुलियों के टूटने की भी जानकारी मिली है। इधर केके रेलमार्ग पर भी कई स्थानों पर भारी बारिश के चलते सिलकझोड़ी, कुमारसांड्रा, काकलूर, कावड़गांव, दाबपाल और गीदम स्टेशन के बीच 11 जगहों पर रेल लाइन की मिट्टी और ट्रैक पर बिछाई गई गिट्टी बह गई है। इसके कारण रेल आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।

 ⁠

Read More : 13 साल की मासूम से हैवानियत! धमकी देकर दरिंदें ने बनाया हवस का शिकार, गर्भवती होने पर खुला राज, अब सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी

Flood in Bastar:  न केवल यात्री ट्रेनें, बल्कि मालवाहक गाड़ियाँ भी इस रूट पर बंद हो गई हैं। इससे पहले वर्ष 2014 में इस रेलखंड को इतनी अधिक क्षति पहुँची थी। कोरापुट रेलखंड में भी 29 स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएँ हुई हैं, जिससे आवागमन बाधित है। फिलहाल रेल प्रशासन ने विशाखापट्टनम–किरंदुल नाइट एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जगह-जगह पर ट्रैक की मरम्मत के लिए रेलवे मेंटेनेंस की टीम काम में जुटी हुई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।