Patwari Transfer list 2025: क्या आपके हलके के पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर?.. कलेक्टर ने किया 121 पटवारियों का तबादला, लिस्ट देखें

यह सभी पटवारी एक ही हलके में तीन से पांच सालों तक लगातार पदस्थ थे। सरकार ने पूर्व में ऐसे पटवारियों के हलकों में बदलाव की बात कही थी तो वही जगदलपुर जिला कलेक्टर ने इन्ही निर्देशों के अनुपालन में ट्रांसफर सूची जारी की है।

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 02:56 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 02:56 PM IST

Chhattisgarh Patwari Transfer list 2025 PDF || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • जगदलपुर में 121 पटवारियों का तबादला आदेश जारी हुआ।
  • तीन से पांच साल से एक ही हलके में थे।
  • राजस्व विभाग निर्देश पर कलेक्टर ने सूची की घोषणा।

Chhattisgarh Patwari Transfer list 2025 PDF: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व विभाग के निर्देश पर जगदपुर कलेक्टर ने जिले के अलग अलग हलके में पदस्थ 121 पटवारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की सूची जारी की है।

READ MORE: Sarpanch Salary Increased Order: सरकार ने बढ़ाई ग्राम सरपंचो की तनख्वाह.. अब मिलेंगे 14000 रुपये, कैबिनेट की बैठक में मिली फैसले को मंजूरी

Chhattisgarh Patwari Transfer list 2025 PDF: यह सभी पटवारी एक ही हलके में तीन से पांच सालों तक लगातार पदस्थ थे। सरकार ने पूर्व में ऐसे पटवारियों के हलकों में बदलाव की बात कही थी तो वही जगदलपुर जिला कलेक्टर ने इन्ही निर्देशों के अनुपालन में ट्रांसफर सूची जारी की है। आप भी देखें पूरी लिस्ट..

Chhattisgarh Patwari Transfer list 2025 PDF