(RBI Repo Rate Cut News / Image Credit: ANI News)
RBI Repo Rate Cut News: घर का सपना देखने वालों और होम लोन की भारी-भरकम ईएमआई चुका रहे आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। दिसंबर 2025 की मौद्रिक नीति में मिली राहत के बाद, अब फरवरी 2026 में भी आपकी जेब पर पड़ा बोझ कम होने की उम्मीद है। भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की इस संभावित कटौती से होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरें और कम हो सकती हैं, जिससे आपकी मासिक किस्त (EMI) में कमी आएगी।
भारतीय रिजर्व बैंक आने वाले दिनों में एक बार फिर आम आदमी को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2026 में होने वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में केंद्रीय बैंक अपने नरम रूख को बरकरार रख सकता है। रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि महंगाई अब काफी हद तक नियंत्रण में है और कीमतों में बढ़ोतरी का दबाव कमजोर हुआ है।
अनुमान है कि आरबीआई रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट यानी 0.25 प्रतिशत की और कटौती कर सकता है। फिलहाल रेपो रेट 5.25 प्रतिशत पर है। अगर रिपोर्ट का यह अनुमान सही साबित होता है और कटौती की जाती है तो रेपो रेट घटकर 5 प्रतिशत के स्तर पर आ जाएगा। इसका सीधा असर आपके होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरों पर पड़ेगा। बैंक अपनी ब्याज दरें घटाएंगे, जिससे आपकी मासिक किस्त (EMI) में कमी आएगी और महीने के बजट में आपको बचत देखने को मिल सकता है।
वहीं, आरबीआई ब्याज दरों में लगातार कटौती कर रहा है क्योंकि महंगाई अब काफी हद तक नियंत्रण में है और कीमतों में बढ़ोतरी का दबाव कमजोर पड़ा है। यूनियन बैंक की रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि महंगाई की स्थिति अब उतनी अधिक नहीं है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर सोने की कीमतों में आए उछाल के कारण बढ़ी महंगाई (करीब 0.50 प्रतिशत) को हटा लिया जाए, तो असल महंगाई दर और भी कम हो सकती है।
अगर बैंक अपनी ब्याज दरें घटाएंगे तो आपकी मासिक किस्त (EMI) में अच्छी कमी आएगी और महीने के बजट में आपको बचत देखने को मिलेगी। वहीं, साल 2025 कर्जदारों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हुआ है। इस साल आरबीआई ने ब्याज दरों को कम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब फरवरी 2026 में संभावित कटौती के बाद यह दर और नीचे जा सकता है।