Sidhi News: रेत माफिया की हैवानियत! नदी किनारे नाबालिग के साथ हुआ खौफनाक कांड, बीच सड़क मचा हाहाकार, जानकर कांप उठेगी रूह

sidhi News: सीधी जिले में अवैध रेत उत्खनन के दौरान 16 वर्षीय नाबालिग की ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया, जबकि पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 05:46 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 06:23 PM IST

sidhi News / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • अवैध रेत उत्खनन में नाबालिग की दर्दनाक मौत।
  • ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ने से मौके पर ही गई जान।
  • आरोपी चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी।

sidhi News सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग श्रमिक रेत माफियाओं का शिकार हो गया। गोपद नदी में रेत लोड करने गए किशोर के ऊपर ट्रैक्टर चालक ने बेरहमी से ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

sidhi News  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद ही परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

Sidhi News: ट्रॉली से गिरने के बाद हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मड़वास थाना क्षेत्र के टिकरी चौकी के पास का है। टिकरी चौकी अंतर्गत गोपद नदी में अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा था। ट्रैक्टर में रेत लोडिंग के लिए 16 वर्षीय उमेश सिंह भी गया हुआ था।

रेत लोड करने के बाद वह ट्रॉली में बैठ गया। जैसे ही ट्रैक्टर कुछ दूर आगे बढ़ा, वह ट्रॉली से नीचे गिर गया और ट्रॉली उसके ऊपर चढ़ गई, जिससे नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जब परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो चुका था।

आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज

सुबह सभी परिजन एकत्रित होकर हंगामा करने लगे और पुलिस व राजस्व अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस की काफी समझाइश के बाद करीब सात घंटे बाद परिजन माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी मड़वास भूपेश वैश्य ने बताया कि जिले में लगातार अवैध रेत उत्खनन की गतिविधियां सामने आ रही हैं। विगत दिनों खनिज विभाग द्वारा पुलिस और सोन घड़ियाल अमले की संलिप्तता का भी खुलासा किया गया था। अब अवैध उत्खनन में लगे ट्रैक्टर से नाबालिग की मौत के बाद प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।

इन्हे भी पढ़ें:-

यह घटना कहां हुई?

यह घटना सीधी जिले के मड़वास थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी चौकी के पास गोपद नदी की है।

मृतक कौन था?

मृतक 16 वर्षीय नाबालिग उमेश सिंह था, जो रेत लोडिंग का काम कर रहा था।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।