Jagdalpur Nursing College Controversy: जब तक शिव वापस नहीं आएंगे, खाना नहीं खाएंगे… शिव मंदिर हटाने पर नर्सिंग छात्राओं की भूख हड़ताल के आगे झुकी प्राचार्या, दोबारा हुई प्राण प्रतिष्ठा

जब तक शिव वापस नहीं आएंगे, खाना नहीं खाएंगे... शिव मंदिर हटाने पर नर्सिंग छात्राओं की भूख हड़ताल..Jagdalpur Nursing College Controversy

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 01:28 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 01:28 PM IST

Jagdalpur Nursing College Controversy | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • जगदलपुर- शिव मंदिर हटाने पर बवाल
  • नर्सिंग छात्राओं की भूख हड़ताल के आगे झुकी प्राचार्या,
  • दोबारा हुई प्राण प्रतिष्ठा,

जगदलपुर: Jagdalpur Nursing College Controversy: शहर के एक प्रतिष्ठित नर्सिंग कॉलेज में शिव मंदिर को हटाए जाने के बाद विवाद गहरा गया। कॉलेज की प्राचार्या द्वारा परिसर से भगवान शिव की प्रतिमा को हटवाए जाने के निर्णय के खिलाफ छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठ गईं। छात्राओं ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक शिव प्रतिमा को पुनः स्थापित नहीं किया जाएगा वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगी।

Read More : Mankameshwar Mandir Dress Code: सावन शुरू होने से पहले ही भोलेनाथ के इस प्रसिद्ध मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड, धोती और साड़ी के बिना नहींं मिलेगी एंट्री 

Jagdalpur Nursing College Controversy: इस विवाद ने तब और तूल पकड़ा जब विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि कॉलेज पहुँचे और प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया। भारी विरोध और घंटों चली बातचीत के बाद आखिरकार कॉलेज प्रबंधन को झुकना पड़ा। प्राचार्या ने मंदिर को दोबारा स्थापित करने की सहमति दी। इसके बाद छात्राओं के हाथों से ही भगवान शिव की प्रतिमा की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा कराई गई। मंदिर की पुनर्स्थापना के दौरान धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया और परिसर में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला।

Read More : Mannara Chopra’s Father Passes Away: मन्नारा चोपड़ा पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस के पिता का हुआ निधन 

Jagdalpur Nursing College Controversy: इस घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। कई संगठनों और स्थानीय लोगों द्वारा प्राचार्या और उप प्राचार्या पर कार्रवाई की माँग की जा रही है। फिलहाल कॉलेज का माहौल शांत बताया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सतर्क नजर आ रहा है।

"जगदलपुर नर्सिंग कॉलेज शिव मंदिर विवाद" की शुरुआत कैसे हुई?

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब कॉलेज प्राचार्या ने परिसर से भगवान शिव की प्रतिमा को हटवा दिया, जिससे छात्राएं आक्रोशित हो गईं और भूख हड़ताल पर बैठ गईं।

क्या "जगदलपुर नर्सिंग कॉलेज शिव मंदिर विवाद" में मंदिर की पुनर्स्थापना हुई?

हाँ, भारी विरोध के बाद कॉलेज प्रबंधन ने मंदिर को दोबारा स्थापित करने की सहमति दी और छात्राओं के हाथों विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा कराई गई।

"जगदलपुर नर्सिंग कॉलेज शिव मंदिर विवाद" में कौन-कौन से संगठन शामिल हुए?

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने कॉलेज पहुंचकर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

क्या "जगदलपुर नर्सिंग कॉलेज शिव मंदिर विवाद" के बाद कॉलेज प्रशासन पर कोई कार्रवाई हुई?

फिलहाल कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन कई संगठनों ने प्राचार्या और उप प्राचार्या पर कार्रवाई की मांग की है।

"जगदलपुर नर्सिंग कॉलेज शिव मंदिर विवाद" को लेकर प्रशासन की क्या भूमिका रही?

जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थिति पर नजर बनाए रखी और अब कॉलेज का माहौल शांत बताया जा रहा है।