Chhattisgarh Assembly Election 2023
big operation against Naxalites: जगदलपुर। दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुई वारदात के बाद बस्तर पुलिस ने सतर्कता के लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही पुलिस फोर्स जॉइंट ऑपरेशन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शुरू कर सकती है। हाल ही में डीजीपी अशोक जुनेजा के बस्तर दौरे के बाद सुकमा नारायणपुर बीजापुर एवं दंतेवाड़ा जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
Read more: Bhanupratappur news: CAF के जवानों ने पेश की मानवता की मिसाल, किया ऐसा अनोखा काम
इस दौरान वीआईपी मूवमेंट और उनकी सुरक्षा को लेकर ध्यान देने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सलियों से जुड़ी किसी भी तरह की सूचना पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए थे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और उड़ीसा की सीमा से लगे इलाकों में लगातार माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाने की तैयारी कर रही है।
big operation against Naxalites: माना जा रहा है कि बारिश के पहले एक बड़ा ऑपरेशन सुकमा और बीजापुर जिले में चलाया जा सकता है, जिसे माओवादियों को बैकफुट पर खदेड़ा जा सके सामने चुनाव है और इस लिहाज से माओवादियों की बढ़ती सक्रियता सरकार के लिए चुनौती का कारण बनी हुई है।