Jashpur Bike Stunt News: जशपुर में KTM बाइक स्टंट ने बढ़ाई दिल की धड़कनें, ट्रक के सामने युवक का खतरनाक वीडियो हुआ वायरल, पुलिस अब तक मौन…
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के श्री टोली गांव के पास सड़क पर जान जोखिम में डालकर स्टंट करने वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। युवक ट्रक के बेहद करीब जाकर अपनी बाइक का अगला पहिया हवा में उठाता है।
Jashpur Bike Stunt News/ image source: IBC24
- जशपुर में युवक ने ट्रक के सामने खतरनाक बाइक स्टंट किया
- केटीएम ड्यूक बाइक पर व्हील उठाकर किया स्टंट
- सड़क पर ट्रक और बाइक के बीच दूरी मात्र कुछ फीट, हादसे का खतरा
Jashpur Bike Stunt News: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक तेज रफ्तार ट्रक के सामने खतरनाक बाइक स्टंट करते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुनकुरी-तपकरा मार्ग पर स्थित श्री टोली गांव के पास का है, जहां युवक ने केटीएम ड्यूक बाइक पर खतरनाक अंदाज में फ्रंट व्हील लिफ्ट (व्हीली) स्टंट किया।
स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा
सड़क पर दोनों वाहनों के बीच मुश्किल से कुछ फीट की दूरी रह गई थी। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह किसी बड़े हादसे से कम नहीं था। बावजूद इसके, अब तक स्थानीय पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
रील बनाने के लिए की यह हरकत
जानकारी के अनुसार, यह स्टंट वीडियो कुनकुरी-तपकरा मार्ग पर श्रीनदी पुल से पहले श्री टोली गांव के पास का है। युवक ने अपने मोबाइल से यह वीडियो खुद रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए पोस्ट कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक अपनी केटीएम ड्यूक बाइक को तेज गति से ट्रक के आगे ले जाकर व्हीली करता है, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
लोगों ने मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर सड़क सुरक्षा के नियमों को सख्ती से लागू किया जाए।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



