AIIMS Recruitment 2026: AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, 40 हजार रुपए मिलेगी सैलरी, जानें पूरा डिटेल्स

AIIMS Recruitment 2026: AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, 40 हजार रुपए मिलेगी सैलरी, जानें पूरा डिटेल्स

AIIMS Recruitment 2026: AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, 40 हजार रुपए मिलेगी सैलरी, जानें पूरा डिटेल्स

AIIMS Recruitment 2026 | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 23, 2026 / 08:16 pm IST
Published Date: January 23, 2026 8:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नर्सिंग ऑफिसर और टेक्नीशियन – ₹40,000/माह
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर – ₹30,000/माह
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 9 फरवरी 2026

नई दिल्ली: AIIMS Recruitment 2026 अगर आप भी एम्स में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, एम्स जोधपुर में ​नर्सिंग ऑफिसर, टेक्नीशियन और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Jodhpur AIIMS Recruitment जारी नॉटिफिकेशन के अनुसार, कुल 3 पर भर्ती की जानी है। जिसमें नर्सिंग ऑफिसर एक पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर का एक पद और टेक्नीशियन के पद पर एक भर्ती की जानी है। अगर आप भी इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं तो अंतिम तिथि 9 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट।

कितनी होगी सैलरी

नर्सिंग ऑफिसर और टेक्नीशियन के पदों के लिए 40,000 रुपये प्रति माह और डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए 30,000 रुपये प्रति माह वेतन निर्धारित किया गया है।

चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके बाद साक्षात्कार होगा और फिर कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नियुक्त किया जाएगा। साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ तय स्थान पर पहुंचना होगा।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।