Home » Jobs » AIIMS Vacancy 2025: Great career opportunity at AIIMS, recruitment for 90 posts, salary up to 2.20 lakh, last date of application is very near
AIIMS Vacancy 2025: एम्स में शानदार करियर का मौका, 90 पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 2.20 लाख तक, आवेदन की आखिरी तारीख है बेहद नजदीक
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर ने फैकल्टी पदों पर आवेदन मंगाए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर समेत और असिस्टेंट प्रोफेसर कुल 90 फैकल्टी पदों को भरा जाएगा।
Publish Date - September 22, 2025 / 03:35 PM IST,
Updated On - September 22, 2025 / 03:35 PM IST
(AIIMS Vacancy 2025, Image Credit: ANI News)
HIGHLIGHTS
आवेदन की अंतिम तिथि – 22 सितंबर 2025, शाम 5 बजे तक।
हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि – 29 सितंबर 2025, शाम 5 बजे तक।
कुल पदों की संख्या – 90 (प्रोफेसर से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर तक)।
बिलासपुर: AIIMS Vacancy 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बिलासपुर में फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज 22 सितंबर 2025 को है। इस भर्ती अभियान के जरिए प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 90 पदों को भरा जाना है। जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
भर्ती प्रक्रिया के जरिए विभिन्न शैक्षणिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदों का वर्गीकरण निम्नानुसार है:
प्रोफेसर – 22 पद
एडिशनल प्रोफेसर – 14 पद
एसोसिएट प्रोफेसर – 15 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 39 पद
कुल पद – 90
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पूरा करने के बाद अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 29 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक एम्स बिलासपुर के पते पर भेजना अनिवार्य है।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों का राज्य चिकित्सा परिषद, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग में पंजीकृत होना जरूरी है। जिन अभ्यर्थियों के पास डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड की डिग्री है, उन्हें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्षता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। पात्रता और योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।
आयु सीमा
पदों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है:
प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु सीमा:
सीधी भर्ती पर – 58 वर्ष
प्रतिनियुक्ति पर – 56 वर्ष
रिटायर्ड उम्मीदवारों के लिए – 70 वर्ष
एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर – अधिकतम 50 वर्ष
वेतनमान
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार आकर्षक वेतन दिया जाएगा:
वेतन सीमा: 1,01,500 रुपये से 2,20,400 रुपये प्रतिमाह (पद के अनुसार)
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार इस प्रकार तय किया गया है:
SC/ST उम्मीदवार – 1,180 रुपये
अन्य श्रेणियां – 2,360 रुपये
PwD (दिव्यांगजन) – पूर्ण छूट
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले AIIMS बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाएं।
‘Recruitment’ सेक्शन पर क्लिक करें और फैकल्टी (Group-A) टैब को सलेक्ट करें।
भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ें और उसमें दिए Google Form लिंक पर क्लिक करके आवेदन करें।
सभी जरूरी जानकारियां भरें और आवेदन शुल्क NEFT के माध्यम से Executive Director, AIIMS Bilaspur के पक्ष में जमा करें।
ऑनलाइन आवेदन पूरा करने के बाद फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकालें।
सभी दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि तक AIIMS बिलासपुर को भेजें।