Jatadhara Movie: ‘जटाधारा’ में इस ग्लैमरस एक्ट्रेस की एंट्री, क्या Sonakshi से होगी टक्कर?

Jatadhara Movie: 'जटाधारा' में इस ग्लैमरस एक्ट्रेस की एंट्री, क्या Sonakshi से होगी टक्कर?

Jatadhara Movie: ‘जटाधारा’ में इस ग्लैमरस एक्ट्रेस की एंट्री, क्या Sonakshi से होगी टक्कर?

(Jatadhara Movie, Image Credit: zeestudiosofficial insta)

Modified Date: August 24, 2025 / 12:22 pm IST
Published Date: August 24, 2025 11:58 am IST
HIGHLIGHTS
  • सोनाक्षी सिन्हा का तेलुगू डेब्यू 'जटाधारा' से
  • दिव्या खोसला का फर्स्ट लुक ‘सितारा’ के रूप में वायरल
  • टीजर को मिल रही है सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया

Jatadhara Movie: सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म ‘जटाधारा’ में अब एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। इस फिल्म में वह ‘सितारा’ के किरदार में नजर आने वाली हैं। मेकर्स ने उनका फर्स्ट लुक भी शेयर किया है, जो दर्शकों को बेदह पसंद आ रहा है। यह एक माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसे पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा। टीजर के बाद फैंस काफी उत्साहित हैं।

सुधीर बाबू का नया थ्रिलर धमाका

Jatadhara Movie: वर्सेटाइल फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर सुधीर बाबू बहुत ही जल्द एक नई सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म में आएंगे। इस फिल्म का नाम है ‘जटाधारा’। जिसे वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जो इस मूवी के जरिए तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं।

माइथोलॉजी और थ्रिल का शानदार मेल

Jatadhara Movie: ‘जटाधारा’ एक माइथोलॉजिकल थीम पर आधारित फिल्म है, जिसमें थ्रिल, रहस्य और शक्ति का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। हाल ही में 8 अगस्त को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों के बीच भारी उत्साह पैदा कर दिया। टीजर में सोनाश्री और सुधीर बाबू के बीच टकराव की झलक देखने को मिली, जो इस कहानी को और रोचक बनाती है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है जेसि हिंदी के साथ-साथ दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।

 ⁠
(Jatadhara Movie, Image Credit: zeestudiosofficial insta)

(Jatadhara Movie, Image Credit: zeestudiosofficial insta)

 

फिल्म में दिव्या खोसला की एंट्री

Jatadhara Movie: अब इस फिल्म में एक और बॉलीवुड अभिनेत्री की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। दिव्या खोसला को फिल्म में ‘सितारा’ के किरदार के लिए कास्ट किया गया है। मेकर्स ने उनका फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया है, जिसमें वे हरे रंग की साड़ी और आइवरी ब्लाउज में काफी आकर्षक लग रही हैं।

किरदार को लेकर दिव्या ने क्या कहा?

अपने रोल को लेकर दिव्या खोसला ने कहा, ‘जटाधारा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, अपितु भारतीय पौराणिक कथाओं से जुड़ा एक अनुभव है। ‘सितारा’ का किरदार मेरे लिए बेहद खास है। निर्देशक प्रेरणा अरोड़ा की सिनेमाई सोच और भव्यता को भावनाओं के साथ मिलाने की कला सचमुच में प्रेरणादायक है। इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।

टीजर ने बढ़ाई उत्सुकता

‘जटाधारा’ का टीजर जब से सामने आया है तब से इसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके विजुअल्स, ब्रैकग्राउंड स्कोर और मिस्ट्री एलिमेंट्स ने दर्शकों को फिल्म के लिए और भी ज्यादा उत्साहित कर दिया है। सोनाक्षी का बोल्ड अवतार और सुधीर बाबू की स्क्रीन प्रेजेंस मिलकर इस फिल्म को एक खास लेवल पर ले जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।