(IBPS Clerk Admit Card 2025, Image Credit: ibps.in)
नई दिल्ली: IBPS Clerk Admit Card 2025: इंस्टीड्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क (CRP Clerk-XV) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करके या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।
आईबीपीएस की ओर से क्लर्क (Customer Service Associate) भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 4 और 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनके लिए कुल 1 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्नों का वितरण इस प्रकार होगा:
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
IBPS Clerk Admit Card 2025 डाउनलोड के लिए डायरेक्ट लिंक
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक हासिल करेंगे, उन्हें ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 10,277 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और अपडेट्स के लिए अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।