IBPS Clerk Admit Card 2025: IBPS Clerk परीक्षा की तारीखें घोषित, एडमिट कार्ड जारी… जानिए कब और कहां होगा आपका एग्जाम

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम परीक्षा का एडमिट कार्ड अब डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। जिन्होंने आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट या इस पेज से तुरंत प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा 4 और 5 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 12:11 PM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 12:11 PM IST

(IBPS Clerk Admit Card 2025, Image Credit: ibps.in)

HIGHLIGHTS
  • एडमिट कार्ड जारी – अब ibps.in पर उपलब्ध
  • परीक्षा तिथि – 4 व 5 अक्टूबर 2025
  • नेगेटिव मार्किंग – हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती

नई दिल्ली: IBPS Clerk Admit Card 2025: इंस्टीड्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क (CRP Clerk-XV) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करके या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

परीक्षा की तारीख

आईबीपीएस की ओर से क्लर्क (Customer Service Associate) भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 4 और 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा पैटर्न

प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनके लिए कुल 1 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्नों का वितरण इस प्रकार होगा:

  • अंग्रेजी भाषा (English Language): 30 प्रश्न
  • न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability): 35 प्रश्न
  • रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability): 35 प्रश्न

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।

एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘IBPS Clerk Admit Card 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉग इन पेज पर अपना रजिस्ट्रोशन नंबर अथवा रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड भरें और Login पर क्लिक करें।
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले सकते हैं।

IBPS Clerk Admit Card 2025 डाउनलोड के लिए डायरेक्ट लिंक

चयन प्रक्रिया और कुल पद

जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक हासिल करेंगे, उन्हें ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 10,277 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

महत्वपूर्ण जानकारी

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और अपडेट्स के लिए अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

IBPS Clerk प्रीलिम एडमिट कार्ड 2025 कब जारी हुआ है?

यह एडमिट कार्ड सितंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया गया है।

एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि क्या है?

5 अक्टूबर 2025 तक एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

IBPS Clerk प्रीलिम्स परीक्षा कब है?

यह परीक्षा 4 और 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी।