IBPS RRB Vacancy 2025: सरकारी बैंक में 13200 से ज्यादा पद खाली, आवेदन का अंतिम मौका आज, तुरंत करें अप्लाई

आईबीपीएस द्वारा आयोजित इस बैंक भर्ती में 13,200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर समय रहते ऑनलाइन आवेदन जरूर कर लें। क्योंकि अंतिम तिथि बहुत नजदीक है, इसलिए देर न करें और आवेदन प्रक्रिया जल्द पूरा करें।

  •  
  • Publish Date - September 28, 2025 / 09:06 AM IST,
    Updated On - September 28, 2025 / 09:14 AM IST

(IBPS RRB Vacancy 2025, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • आखिरी तारीख: 28 सितंबर 2025
  • पद: क्लर्क और ऑफिसर (स्केल I, II, III)
  • फीस: ₹850 (Gen/OBC), ₹175 (SC/ST/PWD)

IBPS RRB Vacancy 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय बैंकों (RRBs) में ऑफिसर और क्लर्क के 13,294 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसका आज 28 सितंबर 2025 को आखिरी मौका है। इसलिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर तुरंत आवेदन कर सकते हैं।

13,294 पदों के लिए भर्ती यह भर्ती क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में ग्रुप ‘बी’ ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ग्रुप ‘ए’ ऑफिसर (स्केल I, II और III) पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 13,294 रिक्तियां उपलब्ध हैं। आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स परीक्षा नवंबर या दिसंबर 2025 में आयोजित होने की संभावना है।

पदों का विवरण, कुल रिक्तियां और योग्यता

इस भर्ती अभियान के तहत दो प्रमुख ग्रुप के अंतर्गत पद ग्रुप ‘बी’ ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ग्रुप ‘ए’ ऑफिसर (स्केल I,II,III)भरे जाएंगे। हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की अलग-अलग शर्तें हैं:

पद का नाम कुल पद शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) 8022 किसी भी विषय से स्नातक (Graduation)
ऑफिसर स्केल-I 3928 किसी भी स्ट्रीम से स्नातक
ऑफिसर स्केल-II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर) 1142 स्नातक (50% अंकों के साथ) + 2 वर्ष अनुभव
आईटी ऑफिसर स्केल-II 87 कंप्यूटर/आईटी से संबंधित डिग्री + 1 वर्ष अनुभव
सीए ऑफिसर स्केल-II 69 ICAI से चार्टर्ड अकाउंटेंट + 1 वर्ष अनुभव
लॉ ऑफिसर स्केल-II 48 LLB + 2 वर्ष अनुभव
ट्रेजरी मैनेजर स्केल-II 16 CA या MBA (Finance) + 1 वर्ष अनुभव
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-II 15 MBA (Marketing) + 1 वर्ष अनुभव
एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II 50 कृषि / डेयरी / बागवानी / पशु चिकित्सा / मत्स्यपालन में डिग्री + 2 वर्ष अनुभव
ऑफिसर स्केल-III 202 स्नातक में 50% अंक + 5 वर्ष अनुभव

चयन प्रक्रिया

ऑफिसर स्केल-I,II और III पदों के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी:

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार (इंटरव्यू)

वहीं, ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) पद के लिए चयन केवल प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू की आवश्यकता केवल ऑफिसर पदों पर है। IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षा नवंबर या दिसंबर 2025 में आयोजित होने की संभावना है।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/OBC/EWS: 850 रुपये
  • SC/ST/PWD: 175 रुपये
  • आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकेगा।
  • आवेदन करते समय ही शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है।

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘CRP RRB XIV’ लिंक पर क्लिक करें।
  • नए यूजर के रूप में रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फिर फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।

ध्यान देने योग्य बातें

  • आज (28 सितंबर 2025) आवेदन करने का अंतिम दिन है।
  • किसी भी तरह की देरी से आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन प्रक्रिया को अंतिम समय पर टालने से बचें।

इन्हें भी पढ़ें:

IBPS RRB 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 है।

IBPS RRB भर्ती में कुल कितने पदों पर भर्ती की जा रही है?

कुल 13,294 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिनमें ऑफिस असिस्टेंट और विभिन्न ऑफिसर स्केल शामिल हैं।

क्या सभी पदों के लिए इंटरव्यू अनिवार्य है?

नहीं, केवल ऑफिसर स्केल-I, II, III के लिए इंटरव्यू होता है। क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) पद पर चयन केवल परीक्षा के आधार पर होता है।

आवेदन शुल्क कितना है और किस तरह से जमा किया जा सकता है?

सामान्य/OBC/EWS वर्ग के लिए ₹850 और SC/ST/PWD वर्ग के लिए ₹175। शुल्क केवल ऑनलाइन मोड से भुगतान किया जा सकता है।