(Railway Jobs 2026/ Image Credit: Pixabay)
नई दिल्ली: Railway Jobs 2026 सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रेलवे की तरफ से सुनहरा मौका आया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत कुल 312 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करके 31 जनवरी 2026 तक फॉर्म भर सकते हैं।
इस भर्ती में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, चीफ लॉ असिस्टेंट, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर, पब्लिक प्रॉसिक्यूशन, सीनियर पब्लिक इंस्पेक्टर और अन्य तकनीकी पद शामिल हैं। सबसे ज्यादा 202 पद जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए हैं। इसके अलावा 22 चीफ लॉ असिस्टेंट, 7 पब्लिक प्रॉसिक्यूशन, 15 सीनियर पब्लिक इंस्पेक्टर और 24 स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर पद हैं। तकनीकी और साइंटिफिक कैटेगरी में 2 साइंटिफिक असिस्टेंट, 39 लैब असिस्टेंट ग्रेड-3 और 1 साइंटिफिक सुपरवाइजर का पद शामिल है।
प्रत्येक पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए ग्रेजुएशन, लॉ से जुड़े पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री और तकनीकी पदों के लिए विज्ञान विषय में डिग्री या डिप्लोमा जरूरी है।
आयु सीमा 18 से 30-40 वर्ष के बीच है। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार वेतन मिलेगा। अधिकांश पदों पर वेतन 35,400 रुपये प्रति माह है, जबकि उच्च पदों पर 44,900 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
जनरल, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि SC/ST वर्ग के लिए 250 रुपये। शुल्क डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन भरा जा सकता है।