Republic Day Sale 2026: Flipkart पर iPhone 17 की कीमत में भारी कटौती, जानिए अब क्या है खरीदने की असली कीमत?
Republic Day Sale 2026: Flipkart ने Republic Day Sale 2026 से पहले iPhone 17 की सबसे पॉपुलर डील की कीमत की पुष्टि कर दी है। इस घोषणा से कई दिनों से चल रही अटकलें खत्म हो गईं और बेस मॉडल की असली डील प्राइस सामने आ गई है।
(Republic Day Sale 2026/ Image Credit: Apple)
- Flipkart की Republic Day Sale 2026 में iPhone 17 74,900 रुपये में।
- 256GB वेरिएंट पर कुल 8,000 रुपये की बचत।
- UPI से पेमेंट करने पर अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट।
नई दिल्ली: Republic Day Sale 2026 से पहले Flipkart ने iPhone 17 की बेस मॉडल डील की कीमत का खुलासा कर दिया है। वॉलमार्ट की इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने पुष्टि की है कि 256GB वेरिएंट वाले iPhone 17 को इस सेल में 74,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह कीमत पहले लीक हुई कीमतों से थोड़ी कम है और कई दिनों से चल रही अटकलों को खत्म कर देती है।
कितनी है बचत और डिस्काउंट (How much are the savings and discounts?)
iPhone 17 का सामान्य बाजार मूल्य 82,900 रुपये है। Flipkart की इस डील में इसे 74,900 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा, यानी खरीदारों को कुल 8,000 रुपये की बचत होगी। इसमें UPI से पेमेंट करने पर अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट शामिल है। यदि कोई अन्य पेमेंट विकल्प चुना जाता है, तो अंतिम कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है।
सेल की तैयारी जरूरी (Sale Preparation is Necessary)
पिछली सेल्स के अनुभव के अनुसार, iPhone 17 जैसी डिवाइसें इस कीमत में बहुत जल्दी बिक जाती हैं। इसलिए जो लोग इसे खरीदने का सोच रहे हैं, उन्हें पहले से तैयारी करनी चाहिए। UPI डिटेल्स तैयार रखें और जैसे ही सेल शुरू हो, तुरंत खरीदारी करें।
iPhone 17 के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications of iPhone 17)
iPhone 17 में 6.3 इंच का LTPO सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ। इसमें Apple A19 चिप, 8GB RAM और 512GB तक NVMe स्टोरेज मौजूद है।
कैमरा और अन्य फीचर्स (Camera and other Features)
फोन में डुअल 48MP रियर कैमरा और 18MP फ्रंट कैमरा है। iOS 26, Face ID, IP68 वॉटर रेजिस्टेंस, UWB Gen 2, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और 3692mAh की बैटरी है। बैटरी वायर्ड और MagSafe वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है।
इन्हें भी पढ़ें:
- IFCI Share Price: दो दिन में स्टॉक ने किया कमाल! 21% बढ़ा IFCI का भाव, NSE ने मांगा जवाब, निवेशकों की धड़कनें तेज!
- HDFC Bank Share Price: CLSA का ‘आउटपरफॉर्म’ मंत्र चला या फिसला? HDFC बैंक का शेयर उछला, लेकिन मुनाफावसूली ने रोका, अब अगला टारगेट क्या?
- ATM Cash Withdrawal Limit: ATM यूजर्स के लिए बुरी खबर! देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का फैसला, अब कैश निकालने पर देना होगा ज्यादा चार्ज!

Facebook


