HDFC Bank Share Price: CLSA का ‘आउटपरफॉर्म’ मंत्र चला या फिसला? HDFC बैंक का शेयर उछला, लेकिन मुनाफावसूली ने रोका, अब अगला टारगेट क्या?

HDFC Bank Share Price:आज मंगलवार दोपहर शुरुआती बढ़त से फिसलने के बाद HDFC Bank का शेयर फ्लैट रहा। CLSA ने 1,200 रुपये का टारगेट देते हुए 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दोहराई और कहा की डिपॉजिट ग्रोथ व लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो से जुड़ी चिंताएं अस्थायी है। (NSE: HDFCBANK, BSE: 500180)

HDFC Bank Share Price: CLSA का ‘आउटपरफॉर्म’ मंत्र चला या फिसला? HDFC बैंक का शेयर उछला, लेकिन मुनाफावसूली ने रोका, अब अगला टारगेट क्या?

(HDFC Bank Share Price/ Image Credit: ANI News)

Modified Date: January 13, 2026 / 04:01 pm IST
Published Date: January 13, 2026 3:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • HDFC बैंक का शेयर दोपहर में करीब ₹936 पर फ्लैट ट्रेड करता दिखा
  • CLSA को मौजूदा स्तर से लगभग 28% तक की तेजी की उम्मीद
  • शेयर पिछले एक साल में निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन कर चुका है

HDFC Bank Share Price आज मंगलवार 13 जनवरी को HDFC बैंक के शेयरों ने दिन की शुरुआत मजबूती के साथ की लेकिन दोपहर तक शुरुआती बढ़त पूरी तरह खत्म हो गई और स्टॉक फ्लैट कारोबार करता दिखा। दोपहर 2.32 बजे के कारोबार में शेयर करीब 936.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जबकि सुबह यह 947.70 रुपये के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया था, जहां इसमें करीब 1.1 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी। व्यापक बाजार की कमजोरी का असर भी एचडीएफसी बैंक के शेयर पर देखने को मिला। पिछले एक साल में यह शेयर करीब 15 प्रतिशत तक चढ़ चुका है, जो इसी अवधि में निफ्टी 50 के लगभग 11 प्रतिशत रिटर्न से बेहतर है।

कमजोर बाजार का दबाव (Weak Market Pressure)

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा सत्र देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही दिन के कारोबार में करीब 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद होते दिखे। बैंकिंग शेयरों पर भी दबाव रहा। बैंक निफ्टी इंडेक्स दिन के पहले हिस्से में बढ़त में रहने के बाद दोपहर में 0.1 फीसदी गिरावट में आ गया। कमजोर वैश्विक संकेतों और निवेशकों की सतर्कता के चलते बाजार की धारणा में नरमी बनी रही।

 ⁠

CLSA का बुलिश रुख (CLSA’s Bullish Trend)

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने HDFC Bank Share पर अपना भरोसा कायम रखते हुए स्टॉक पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी है और 1,200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 28 फीसदी की संभावित तेजी दर्शाता है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि Q3 FY26 के ऑपरेशनल अपडेट के बाद शेयर में 6-7 प्रतिशत की गिरावट आई थी। यह गिरावट मुख्य रूप से डिपॉजिट ग्रोथ में सुस्ती और लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो के लगभग 99 फीसदी तक पहुंचने को लेकर निवेशकों की चिंताओं के कारण आई।

HDFC Bank Ltd – शेयर मार्केट डेटा (13 जनवरी 2026)

पैरामीटर विवरण
कंपनी HDFC Bank Ltd
मौजूदा भाव ₹936.20
दिन का बदलाव -₹0.75 (-0.08%)
12:00 PM का भाव ₹940.55
ओपन ₹947.70
हाई ₹947.70
लो ₹934.60
मार्केट कैप ₹14.40 लाख करोड़
P/E रेशियो 19.91
52-हफ्ते का हाई ₹1,020.50
52-हफ्ते का लो ₹812.15
डिविडेंड यील्ड 1.17%
तिमाही डिविडेंड ₹2.74

लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मौका (Opportunity for Long Term Investors)

हालांकि CLSA का मानना है कि डिपॉजिट और मार्जिन को लेकर मौजूद ज्यादातर चिंताएं अस्थायी हैं। फर्म के मुताबिक, मर्जर के तुरंत बाद मार्जिन में तेज सुधार की उम्मीद करना अव्यावहारिक था और FY27 बैंक के लिए मजबूती से वापसी का साल हो सकता है। वैल्यूएशन के लिहाज से भी HDFC Bank Share को आकर्षक बताया गया है, क्योंकि यह फिलहाल ICICI बैंक की तुलना में 10-12 फीसदी प्राइस-टू-बुक डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। करीब 14.4 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ HDFC बैंक देश का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर है और शनिवार 17 जनवरी को अपने Q3 FY26 के नतीजे घोषित करेगा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।