RRB Group D Exam 2025: रेलवे ग्रुप-डी अभ्यर्थियों के लिए जारी हुआ Application Status, फॉर्म Accept या Reject मिनटों में ऐसे करें चेक

आरआरबी ने रेलवे ग्रुप डी एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज के डायरेक्ट लिंक के फार्म की स्थिति चेक कर सकते हैं। परीक्षा 17 नवंबर से दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार समय रहते स्टेटस अवश्य चेक करें।

  •  
  • Publish Date - September 24, 2025 / 03:37 PM IST,
    Updated On - September 24, 2025 / 03:37 PM IST

(RRB Group D Exam 2025, Image Credit: RRB)

HIGHLIGHTS
  • एप्लीकेशन स्टेटस जारी – अभी चेक करें RRB की वेबसाइट पर
  • 32438 पदों पर होगी भर्ती – ग्रुप D के अंतर्गत
  • CBT में 100 प्रश्न – 90 मिनट में हल करने होंगे

नई दिल्ली: RRB Group D Exam 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है। यह आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 1 मार्च तक चली थी और 4 से 13 मार्च तक करेक्शन का मौका दिया गया था। अब सभी उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज कर सकते है और पता लगा सकते हैं कि उनका फॉर्म स्वीकार हुआ है या किसा त्रुटि के कारण रिजेक्ट कर दिया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि स्टेटस जल्द से जल्द चेक करें।

कुल 32,438 पदों पर होगी भर्ती

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप D के कुल 32,438 पदों पर नियुक्ति करेगा। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और फिजिकल टेस्ट (PET) शामिल होंगे।

एप्लीकेशन स्टेटस ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Login’ बटन पर क्लिक करें।
  • लॉग इन डिटेल दर्ज करें और अकाउंट एक्सेस करें।
  • इसके बाद आप देख सकेंगे कि आपका फॉर्म स्वीकार हुआ है या रिजेक्ट।

CBT एग्जाम पैटर्न

CBT परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे:

  • गणित: 30 प्रश्न
  • सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क: 30 प्रश्न
  • सामान्य विज्ञान: 25 प्रश्न
  • सामान्य जागरूकता: 15 प्रश्न
  • समय: 90 मिनट
  • नेगेटिव मार्किंग: 1/3 अंक प्रति गलत उत्तर पर

फिजिकल टेस्ट की जानकारी

CBT क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा:

पुरुष उम्मीदवार

  • 35 किग्रा वजन के साथ 100 मीटर दूरी 2 मिनट में
  • 1000 मीटर दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में

महिला उम्मीदवार

  • 20 किग्रा वजन के साथ 100 मीटर दूरी 2 मिनट में
  • 1000 मीटर दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में

शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए केवल एक ही मौका मिलेगा।

RRB Group D Exam 2025 Application Status Link

इन्हें भी पढ़ें:

रेलवे ग्रुप D एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?

उम्मीदवार rrbapply.gov.in पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके स्टेटस देख सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तारीख क्या थी?

आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होकर 1 मार्च को समाप्त हुई थी।

क्या फॉर्म में सुधार का मौका मिला था?

हाँ, 4 से 13 मार्च तक करेक्शन विंडो खोली गई थी।

चयन प्रक्रिया में कौन-कौन से चरण होंगे?

चयन CBT परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (PET) के आधार पर किया जाएगा।