(RRC ER Apprentice 2025, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: RRC ER Apprentice 2025: ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2025 है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC) द्वारा जारी इस वैकेंसी में योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें। अब तक आवेदन नहीं करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RRC ER Apprentice 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC) ने ईस्टर्न रेलवे (ER) में अप्रेंटिसशिप के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी की है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 है। जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन्हें जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत करीब 3000 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (10+2) में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। साथ ही ITI (NCVT या SCVT) में संबंधित ट्रेड का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा, वहीं, SC,ST, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को कोई शुल्य देय नहीं होगा।