RRC Recruitment 2025: रेलवे ने खोला नौकरी का पिटारा, 1763 पदों पर भर्ती, योग्यता सिर्फ 10वीं और 12वीं, बिना फीस महिलाएं करें आवेदन

उत्तर मध्य रेलवे ने 1763 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 18 सितंबर से 17 अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी।

RRC Recruitment 2025: रेलवे ने खोला नौकरी का पिटारा, 1763 पदों पर भर्ती, योग्यता सिर्फ 10वीं और 12वीं, बिना फीस महिलाएं करें आवेदन

(RRC Recruitment 2025, Image Credit: Pixabay)

Modified Date: September 19, 2025 / 05:13 pm IST
Published Date: September 19, 2025 5:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तर मध्य रेलवे ने 1763 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है।
  • आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट rrcpryj.org पर 18 सितंबर से शुरू होंगे।
  • चयन मेरिट बेसिस पर होगा, ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड दिया जाएगा।

प्रयागराज: RRC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR) प्रयागराज ने वर्ष 2025 के लिए अप्रेंटिस के 1763 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 18 सितंबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया RRC NCR की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास पद के अनुसार निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:

  • 10वीं पास
  • 12वीं पास
  • आईटीआई पास (मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में)

आयु सीमा और आरक्षण

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तय की गई है।

 ⁠
  • OBC वर्ग को 3 वर्ष की छूट
  • SC/ST वर्ग को 5 वर्ष की छूट
  • पीडब्ल्यूबीडी (सामान्य) को 10 वर्ष की छूट
  • भूतपूर्व सैनिकों को भी 10 वर्ष की आयु में छूट प्रदान की गई है।

आवेदन शुल्क

  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ट्रांसजेंडर और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
  • अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।

ट्रेनिंग और चयन प्रक्रिया

चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष की ट्रेनिंग दी जाएगी, जो राज्य सरकार के नियमानुसार स्टाइपेंड के साथ होगी। अभ्यर्थियों का चयन पूरी तरह से मेरिट बेसिस पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, इसके बाद अंतिम चयन होगा।

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले RRC NCR की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं।
  • संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • जन्म प्रमाणपत्र समेत सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • यदि शुल्क लागू हो, तो ऑनलाइन भुगतान करें।
  • इसके बाद आवेदन सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ: 18 सितंबर 2025
अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2025

इन्हें भी पढ़े:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।