(CGPSC PCS Result, Image Credit: CGPSC)
नई दिल्ली: CGPSC PCS Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) आज राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर सकता है। उम्मीदवार अपना परिणाम psc.cg.gov वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे। माना जा रहा है कि इंटरव्यू पूरी होने का तुरंत बाद आयोग अंतिम रिजल्ट घोषित करेगा।
सीजी पीसीएस 2024 के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, आबकारी सब-इंस्पेक्टर समेत कुल 17 सेवाओं के लिए 246 रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें सबसे अधिक 90 पद आबकारी सब-इंस्पेक्टर के हैं, जबकि डिप्टी कलेक्टर के 7 पद और डीएसपी के लिए 21 पद हैं। पिछली बार डीएसपी पद मौजूद नहीं था।
इस साल मार्च में पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था, जिसमें 3,737 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया। मुख्य परीक्षा के आधार पर 643 उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया, जिनके इंटरव्यू 20 नवंबर 2025 तक पूर्ण किए गए हैं।
सीजीपीएससी पीसीएस 2024 की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होते ही उम्मीदवार इस प्रक्रिया से इसे डाउनलोड कर सकते हैं:
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 125 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर 2025 से शुरू होगी। यह जून 2022 के बाद पहली नियमित भर्ती है। इन पदों में कार्डियोलॉजी (2 पद), मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, कार्डियो थोरैसिक एंड वेस्कुलर सर्जरी, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट शामिल हैं।