Krishna Janmashtami 2025: मंदिरों में गूंजा ‘कृष्ण कन्हैया लाल की जय’ का जयकारा, देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, देखें मनमोहक झांकियां

Krishna Janmashtami 2025: मंदिरों में गूंजा 'कृष्ण कन्हैया लाल की जय' का जयकारा, देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, देखें मनमोहक झांकियां

Krishna Janmashtami 2025: मंदिरों में गूंजा ‘कृष्ण कन्हैया लाल की जय’ का जयकारा, देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, देखें मनमोहक झांकियां

Krishna Janmashtami 2025/Image Source: IBC24

Modified Date: August 16, 2025 / 08:34 am IST
Published Date: August 16, 2025 8:34 am IST
HIGHLIGHTS
  • मथुरा और इस्कॉन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़,
  • झांकियां, भजन-कीर्तन और व्रत से गूंजा हर मंदिर और घर,
  • देशभर में भव्य सजावट और दीपों से रोशन हुए मंदिर,

नई दिल्ली: Krishna Janmashtami 2025: पूरे देश में आज भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी 2025 बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म द्वापर युग में भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि मध्यरात्रि 12 बजे हुआ था। धार्मिक मान्यता है कि अधर्म के विनाश और धर्म की स्थापना के लिए भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिया था।

Read More : अलास्का में ट्रंप-पुतिन की 3 घंटे की गुप्त बैठक खत्म, समझौता अब भी अधूरा… जानें अंदर बैठक में क्या-क्या हुआ?

Krishna Janmashtami 2025: इस पावन अवसर पर देशभर के मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है। मंदिरों में दिनभर भजन-कीर्तन, झांकियां, धार्मिक अनुष्ठान और रात्रि में मंगला आरती का आयोजन किया गया। भक्तों ने व्रत रखकर, कीर्तन में भाग लेकर और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। रात्रि 12 बजे हुई मंगला आरती में भक्तों ने भाव-विभोर होकर भाग लिया।

 ⁠

Read More : जन्माष्टमी पर जमकर बरसेगा बादल, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Krishna Janmashtami 2025: अहमदाबाद इस्कॉन मंदिर में विशेष झांकी सजाई गई। भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप के दर्शन के लिए भक्त सुबह से ही मंदिर में उमड़ पड़े। जयपुर के प्रसिद्ध गोविंद देव जी मंदिर में जन्माष्टमी पर विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। छतरपुर में यहां के प्रेम प्रतीक मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंगला आरती में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और भक्ति में लीन हो गए।

Read More : बारिश के बाद घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत, दलहनी फसलें बर्बादी के कगार पर, किसानों की फिर बढ़ी चिंता

Krishna Janmashtami 2025: नोएडा के सेक्टर 32 स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर विशेष उत्सव का आयोजन हुआ। गाजियाबाद में जन्माष्टमी के अवसर पर स्थानीय मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया और दीपों से रोशन किया गया। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर रात्रि को भगवान के जन्म की प्रतीक्षा की। कृष्ण जन्माष्टमी पर न सिर्फ मंदिरों में बल्कि घर-घर में भी भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की तैयारियाँ की गईं। महिलाएं और बच्चे श्रीकृष्ण की झांकियों में भाग लेते नजर आए। इस अवसर पर हरे रामा हरे कृष्णा की गूंज पूरे देश में सुनाई दी जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बन गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।