diwali beauty tips: इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए दिवाली के दिन करें ये काम, मिनटों में खिल उठेगा चेहरा, बस अपनाएं ये आसान सा टिप्स…
diwali beauty tips: पार्लर में हजारों खर्च हो जाते हैं लेकिन कई बार चेहरे पर कोई खास असर दिखाई नहीं देता है।
diwali beauty tips
diwali beauty tips: ऐसे में घर की साफ-सफाई, पूजा-पाठ और खरीदारी में दिन कब बीत जाते हैं, पता ही नहीं चलता। घर के कामों से थकान होती है और चेहरे पर दिखने लगती है। ऐसे में जब त्योहार वाले दिन तैयार होने का समय आता है तो सारी थकान चेहरे पर ही नजर आने लगती है।
त्योहारों के दौरान हर कोई निखरी और ग्लोइंग स्किन पाना चाहता है। खासतौर पर महिलाओं में सुंदर और आकर्षक दिखने की हौड़ मची रहती है। ऐसे में पार्लर में हजारों खर्च हो जाते हैं लेकिन कई बार चेहरे पर कोई खास असर दिखाई नहीं देता है। ऐसे में घर में ही कुछ आसान टिप्स अपनाने से आपकी स्किन ग्लोइंग और एट्रेक्टिव दिख सकती है।
दही में हल्दी मिलाकर लगाने से आता है निखार – दो चम्मच हल्दी में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। दही को अच्छी तरह फेंटें ताकि उसमें कुछ भी दानेदार ना बचे। फिर इस लेप को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर दस मिनट तक हल्के हाथ से मसाज करें। अब इस पेस्ट को दस मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगे रहने दें। एक हफ्ते में तीन बार इस लेप को चेहरे पर लगाने जल्द असर दिखने लगेगा।
मेकअप रिमूव करने के लिए करें गुलाबजल का इस्तेमाल – कई महिलाएं साबुन से चेहरा धोकर मेकअप रिमूव कर लेती हैं। लेकिन जानकारों का मानना है कि मेकअप रिमूव करने के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल करना चाहिए। गुलाब जल का इस्तेमाल करने से त्वचा के पोर खुल जाते हैं जिससे स्किन में ऑक्सीजन जा पाती है और उसके ज्यादा ग्लोइंग दिखती है।
ग्लिसरीन में मिलाएं नींबू और गुलाबजल – दो से तीन बूंद गुलाबजल में आधा चम्मच नींबू का रस और दो बूंद गुलाबजल मिलाएं। इस मिश्रण को रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर अच्छी तरह लगाने के बाद पांच से दस मिनट चेहरे पर मसाज करें। इस मिश्रण को चेहरे पर पूरी रात लगे रहने दें। अगले दिन गुनगुने पानी से चेहरा धोएं।
diwali beauty tips: बेसन में मिलाएं एलोवेरा जेल – दो चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच बेसन और आधा चम्मच शहद मिलाएं। इसका अच्छी तरह पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। पूरे चेहरे पर पेस्ट लगाने के बाद हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करें। पांच से दस मिनट मसाज करने के बाद चेहरे पर गर्म पानी की भाप लगवाएं। हफ्ते में दो से तीन बार इस उपाय को अपनाने से चेहरे पर सोने जैसा निखार आना शुरू हो जाता है।

Facebook



