McDonald's Food Side Effects
McDonald’s Food Side Effects: नई दिल्ली। आजकल ज्यादातर लोगों की दिलचस्पी फास्ट फूड खाने में होती है। ये सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है, ये जानते हुए भी कुछ लोगों को तो इसकी इतनी क्रेविंग होती है कि वो एक दिन भी फास्ट फूड खाए बिना नहीं रह सकते हैं। लेकिन, क्या आपको ये बात मालूम है कि अगर आप रोजाना फास्ट फूड खाते हैं तो इससे आपके शरीर पर कितना असर पड़ेगा? अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते है।
साल 2004 में फिल्म मेकर मोर्गन स्परलॉक ने फास्ट फूड के एडिक्शन को दिखाने के लिए एक खतरनाक एक्सपेरिमेंट किया था। उन्होंने अपनी डॉक्युमेंट्री ‘सुपर साइज मी’ में 30 दिनों तक रोजाना मैकडॉनल्ड्स की मील खाई। वे एक दिन में तीन बार मैकडी की मील खाते थे, लेकिन बाद में जो नतीजा सामने आया, उससे वो हैरान रह गए। स्परलॉक ने नियम को फॉलो करते हुए मैकडॉनल्ड्स के मैन्यू की कोई न कोई मील एक बार तो जरूर खाई।
पांच दिनों में बढ़ा 9.5 पाउंड वजन
पांच दिनों बाद ही मोर्गन स्परलॉक का वजन 9.5 पाउंड बढ़ गया और फिर 21 दिनों के बाद उन्होंने कुल 24.5 पाउंड वजन बढ़ा लिया। इसके अलावा, उनकी बॉडी का फैट भी बढ़कर 11 फीसदी से 18 फीसदी तक पहुंच गया, जबकि कॉलेस्ट्रोल लेवल 168 से बढ़कर 230 तक पहुंच गया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक महीने के दौरान उन्होंने 65 हजार डॉलर खर्च किया और सिर्फ मैकडॉनल्ड्स से ही फास्ट फूड खाया। इस दौरान, उन्होंने बॉडी में कई तरह की दिक्कतों का भी सामना किया। जैसे- सिर दर्द, डिप्रेशन, मूड स्विंग्स आदि जैसी समस्याएं भी हुई।
फिल्म ने की थी 22 मिलियन डॉलर की कमाई
कुछ समय के लिए डॉक्टर्स भी फिल्ममेकर के लिवर को लेकर काफी चिंतित थे, क्योंकि वह फैट में बदल रहा था। स्परलॉक को मैकडॉनल्ड्स के फूड की ऐसी लत लगी थी की नहीं मिलने पर वो सुस्त महसूस करते थे। स्परलॉक की इस फिल्म ने दर्शकों का काफी ध्यान अपनी ओर खींचा था और 22 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।