Home » Diet And Fitness » Nazar Dosh (Evil Eye): Why is rock salt better than regular salt for removing the evil eye? Try these infallible salt remedies and get instant relief!
Nazar Dosh (Evil Eye): नज़र दोष उतारने में सेंधा नमक क्यों है सादा नमक से बेहतर? अपनाएं नमक के ये अचूक उपाय और पाएं तुरंत राहत!
नज़र दोष को दूर करने के लिए नमक का उपयोग सदियों से होता आ रहा है। नमक नकारात्मक ऊर्जा को सोखने की क्षमता रखता है। अब सवाल उठता है कि नज़र उतारने के लिए सेंधा नमक क्यों है सादा नमक से बेहतर? आइये जानते हैं..
Publish Date - December 25, 2025 / 07:33 PM IST,
Updated On - December 25, 2025 / 07:36 PM IST
Nazar Dosh (Evil eye)
HIGHLIGHTS
नज़र दोष से मुक्ति के अचूक उपाय और रहस्य!
नमक से कैसे उतारें नज़र? जाने पूरी विधि
Nazar Dosh (Evil Eye): भारतीय घरों में नज़र दोष (बुरी नज़र) या (Evil Eye) आम बात हो गयी है। अकसर देखा होगा, किसी की जलन भावना, ईर्ष्या, प्रशंसा या नकारात्मक दृष्टि से जीवन में अचानक से रुकावटें, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, चिड़चिड़ापन और मानसिक अशांति आ जाती हैं, बच्चे बहुत जल्द नज़र दोष के शिकार हो जाते हैं।
नज़र दोष से मुक्ति पाने के लिए नमक का उपयोग सदियों से किया जा रहा है। पुराने ज़माने की महिलाएं बच्चों से लेकर बड़ों तक की नज़र, नमक से उतारा करती थी क्योंकि नमक अपनी शुद्धता से नकारात्मक शक्तियों को सोखने की क्षमता रखता है। लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल उठता हैं कि नज़र उतारने के लिए “सादा नमक” (Table Salt) या “सेंधा नमक” (Rock Salt), किस नमक का इस्तेमाल करना चाहिए? तो चलिए आपको बताएं कि नज़र उतारने के लिए, कौन सा नमक है बेहतर..
“सादा नमक” प्रोसेस्ड होता है जिसके कारण उसकी शुद्धता काम मानी जाती है। जबकि “सेंधा नमक” हिमालय की प्राचीन खानों से प्राप्त होता है जो कि पूर्ण रूप से प्राकृतिक, शुद्ध और खनिज तत्वों से भरपूर होता है इसलिए इसे “हिमालयन पिंक साल्ट” के नाम से भी जाना जाता है। यह प्राकृतिक “रॉक साल्ट”, न केवल नेगेटिविटी को तेज़ी से खींचता है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ता है। कई वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार घर के अंदर सेंधा नमक रखने से बुरी शक्तियां के अंदर प्रवेश नहीं करती हैं, इसलिए नज़र उतारने, वास्तु दोष निवारण तथा घर को शुद्ध करने में सेंधा नमक सबसे शुद्ध और शक्तिशाली माना गया है।
सेंधा नमक*राई*लाल मिर्च धुंआ: थाली में 1 मुट्ठी सेंधा नमक, 7 सूखी लाल मिर्च और 1 चम्मच राई लें। व्यक्ति पर 3 बार घड़ी दिशा और 3 बार उल्टी दिशा में घुमाएं। फिर आग में जलाकर धुआं पूरे घर में दें। इससे गहरी से गहरी नज़र उतर जाएगी और घर शुद्ध हो जाएगा।
त्वरित नज़र उतारना: एक मुट्ठी सेंधा नमक लें। प्रभावित व्यक्ति (बच्चे या खुद) के सिर से पैर तक घड़ी की दिशा में 7 बार घुमाएं। फिर नमक को बहते पानी (नाली जो घर से बाहर जाए) में बहा दें या फिर आग में डालें। इससे नज़र तुरंत उतर जायेगी।
घर की शुद्धि के लिए पोछा उपाय: शनिवार को 1 बाल्टी पानी में 4 चम्मच सेंधा नमक डालकर घोलें, फिर उससे पुरे घर में पोछा लगाएं, खासकर घर के कोनों में विशेष ध्यान दें। इससे घर में सुख शांति आएगी और सारी नेगेटिविटी चली जाएगी।
सेंधा नमक से स्नान: नहाने के पानी में 2 चम्मच सेंधा नमक डाकर घोलें। फिर सिर से पैर तक अच्छी तरह नहाएं। इससे शरीर की नेगेटिविटी दूर हो जाएगी और मानसिक शांति मिलेगी। हफ्ते में 2 बार ये उपाय ज़रूर करें।
सेंधा नमक को पानी में घोलना: सेंधा नमक को सिर से पैर तक 7 बार उतारकर एक गिलास पानी में दाल दें। इससे गृह दोष शांत होगा और यदि हलकी से भी नज़र लगी होगी तो उतर जाएगी।
हां, कर सकते हैं, लेकिन सेंधा नमक अधिक शुद्ध और प्रभावी होता है क्योंकि यह प्राकृतिक है। सादा नमक प्रोसेस्ड होने से उसकी ऊर्जा शुद्धि क्षमता कम मानी जाती है।
सेंधा नमक कहां से खरीदें और कैसे पहचानें?
किराना स्टोर, पतंजलि या ऑनलाइन से खरीदें। असली सेंधा नमक गुलाबी रंग का, बड़े क्रिस्टल वाला और बिना आयोडीन वाला होता है।
उपाय कितने दिनों तक करें और कब असर दिखता है?
लक्षणों के अनुसार 7-21 दिन करें। हल्की नजर में 1-2 उपाय से राहत मिलती है, मजबूत में 40 दिन लग सकते हैं।
क्या नमक के उपाय का कोई साइड इफेक्ट है?
नहीं, लेकिन उच्च रक्तचाप वाले ज्यादा नमक स्नान न करें। उपाय के बाद हाथ अच्छे से धोएं और सकारात्मक रहें।