Benefits of lemon water: हर रोज एक गिलास नींबू पानी से करें दिन की शुरूआत, मिलेंगे कई तरह के फायदे

Benefits of lemon water: हर रोज एक गिलास नींबू पानी से करें दिन की शुरूआत, मिलेंगे कई तरह के फायदे

Benefits of lemon water: हर रोज एक गिलास नींबू पानी से करें दिन की शुरूआत, मिलेंगे कई तरह के फायदे

Benefits of lemon water | IBC24

Modified Date: January 24, 2025 / 07:40 am IST
Published Date: January 24, 2025 7:40 am IST

नई दिल्ली: Benefits of lemon water वैसे तो नींबू को देसी कोल्ड्रींक कहा जाता है। नींबू सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है। यह एक टेस्टी और हेल्दी ड्रिंक है। इसलिए इसका सेवन सभी लोग करते हैं। खासकर गर्मियों में नींबू पानी पीने से गर्मी से राहत मिलती तो है लेकिन ये स्वास्थ के लिए भी काफी लाभदायक होता है।

Read More: Mohan Cabinet Meeting: आज महेश्वर में मोहन कैबिनेट की बैठक.. नई शराब नीति, नारी सशक्तिकरण मिशन के साथ कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा 

benefits of lemon water नींबू में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होता है। यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और सेहत को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। शरीर को हाइड्रेट रखने के अलावा भी नींबू-पानी के कई फायदे हैं। रोज सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीना अधिक फायदेमंद होता है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि अगर आप लगातार एक महीने तक ऐसा करेंगी, तो इससे आपके शरीर में क्या बदलाव हो सकते हैं। इस बारे में डाइटिशियन नंदिनी से जानते हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

 ⁠

Read More: CG Crime News: नाबालिग को युवक ने दिया शादी का झांसा, बहला फुसलाकर हो गया था फरार, आरोपी गिरफ्तार

1 महीने तक लगातार खाली पेट नींबू पानी पीने के फायदे

  • एक्सपर्ट का कहना है कि नींबू शरीर में हैप्पी हार्मोन्स के लेवल को बढ़ा सकता है। इससे आपका तनाव कम होता है और आप एनर्जेटिक महसूस करते हैं।
  • अगर आप 1 महीने तक लगातार खाली पेट नींबू पानी पिएंगी, तो आप स्ट्रेस लेवल को कम कर सकती हैं। इससे आपका मूड फ्रेश बना रहेगा।
  • गुनगुना पानी और नींबू का रस, मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है। 1 महीने तक खाली पेट नींबू-पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और वजन कम होता है।
  • अगर आप बिना रूके 1 महीने तक इस ड्रिंक को पिएंगी, तो इससे बेली फैट भी कम होगा।
  • 1 महीने तक लगातार खाली पेट नींबू-पानी पीने से शरीर में जमा गंदगी बाहर निकलेगी और शरीर टॉक्सिन फ्री होगा।
  • शरीर में जमा टॉक्सिन्स की वजह से चेहरे पर दाने और दाग-धब्बे हो सकते हैं और चेहरा अपनी चमक खोने लगता है। ऐसे में अगर आप 1 महीने तक लगातार इस ड्रिंक की पिएंगे, तो शरीर डिटॉक्स होगा और चेहरे पर निखार आएगा।
  • शरीर में जमा टॉक्सिन्स का असर, हेल्थ पर होता है। ऐसे में रोजाना खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीने से, आप बॉडी डिटॉक्स कर सेहतमंद रह सकती हैं।
  • नींबू के रस में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स, डाइजेशन को दुरुस्त करने का काम करते हैं।
  • 1 महीने तक लगातार खाली पेट नींबू-पानी पीने से पेट की सफाई होती है और डाइजेशन दुरुस्त होता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।