The marks of 'love bite' will disappear in minutes

मिनटों में गायब हो जाएंगे ‘लव बाइट’ के निशान, आप भी ट्राई कर सकते हैं ये ट्रिक्स

मिनटों में गायब हो जाएंगे 'लव बाइट' के निशान, आप भी ट्राई कर सकते हैं ये ट्रिक्स The marks of 'love bite' will disappear in minutes

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 03:00 PM IST, Published Date : August 19, 2022/12:47 pm IST

Marks of ‘love bite’: नई दिल्ली। प्‍यार में मशगूल कपल्‍स को जब लव बाइट नजर आती है तो वह कई बार बेहद परेशान हो जाते हैं। नेक के आसपास, फेस या कान के पर लव बाइट नजर आने की समस्‍या आपके साथ होती है तो आपके लिए ये खबर बहुत काम की है। यहां हम कुछ ऐसे ट्रिक्‍स बताएंगे जो मिनटों में आपके लव बाइट को गायब कर देंगे। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस दौड़ने को तैयार, सुरक्षा के कई फीचर्स हैं शामिल, देखें लॉन्च डेट 

ये लव बाइट दिखने में नीले या लाल रंग के लगते हैं और कभी-कभी तो इनमें सूजन भी साफ झलकती है। इसकी वजह से जाने अंजाने आपको कई बार हंसी का पात्र भी बनना पड़ सकता है। वैसे देखने से ये ऐसा मालूम होता है कि शरीर पर किसी प्रकार की चोट लगी हो। यहां हम लव बाइट के निशान से जल्द ही छुटकारा पाने के कुछ नुस्खों के बारे में बता रहें हैं  –

बर्फ का इस्तेमाल
Marks of ‘love bite’: बर्फ का इस्तेमाल कई तरह की चोट को कम करने में किया जाता है। चेहरे की सूजन को भी इससे कम किया जा सकता है। लव बाइट के निशान को कम करने के लिए आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक रूमाल में बर्फ लपेट लें और फिर उसे प्रभावित जगह पर यानी के निशान पर रखें। ऐसा करने से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं और सूजन कम हो जाती है।आप बर्फ को डायरेक्ट भी निशान पर रगड़ सकती हैं।

Read more: यहां गोपियों संग रासलीला करते हैं श्रीकृष्‍ण, शाम होते ही कोई नहीं देखता इस तरफ़ 

मालिश ना करें
अक्सर लोग लव बाइट के निशान को जल्दी हटाने के लिए उस जगह की मालिश करने लगते हैं। लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि इस लव बाइट को जल्दी कम करने के लिए कभी भी उस जगह की मालिश ना करें क्योंकि मालिश करने पर ये और बड़ा और गहरा नज़र आने लगता है।

एलोवेरा जैल
एलोवेरा जैल को लव बाइट के निशान के ऊपर लगाएं और 15 से 20 मिनिट के बाद सामान्‍य पानी से धो लें। जल्‍दी छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जैल को दिन में 2 से 3 बार उपयोग कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से जल्द ही त्वचा अपने सामान्य रंग में आ जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers