Hidden Features of Gmail: Gmail के ये टॉप- 4 सीक्रेट फीचर्स! मिनटों में करेंगे आपका काम और भी आसान…
What are the top-4 secret features of Gmail?आज हम यूजर्स की सुविधा के लिए जीमेल के 4 सीक्रेट फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे
blue tick on gmail
hidden features of gmail: नई दिल्ली। Gmail हर दिन करोड़ों लोक इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बेहद कम ही लोगों को जीमेल के सीक्रेट फीचर्स की जानकारी मालूम होती है। जिससे यूजर्स को जीमेल इस्तेमाल करने में ज्यादा वक्त लगता है। इसलिए आज हम यूजर्स की सुविधा के लिए जीमेल के 4 सीक्रेट फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे, जिससे यूजर्स की राह आसान हो जाएगी।
कैसे बेहद सीक्रेट मैसेज भेजें
- सबसे पहले मैसेज कंपोज करें।
- इसके बाद Recipient, Subject और कंटेंट लिखे
- इसके बाद Send बटने के साइट साइज Lock आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक्सपायरी डेट और पासकोर्ड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद Send बटन पर क्लिक कर दें।
कैसे मैसेज करें शेड्यूल
- सबसे पहले जो मैसेज भेजना है compose कर लें। मतलब जिस जो मैसेज भेजना है, वो लिख दें।
- लेकिन भेजने से पहले Send बटन के बगल में दिखने वाले Down Arrow पर क्लिक करें।
- इसके बाद Schedule Send ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- इसके बाद डेट और टाइम सेट करें।
- इस तरह उस डेट को एक तय समय पर मैसेज पहुंच जाएगा।
कैसे प्रमोशन मैसेज से मिले छुटकारा
- Gmail ओपन करें।
- जिसे रिमूव करना चाहते हैं, वो मैसेज ओपन करें।
- फिर 3 वर्टिकल डॉप पर क्लिक करें।
- फिर Block Sender name सेलेक्ट करें।
- इसके बाद पॉपअप विंडो में Block ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद प्रमोशनल मैसेज को डिलीट करने के लिए प्रमोशन टैब से सभी मैसेज को सेलेक्ट करें।
- फिर डिलीट बटन पर क्लिक कर दें।
hidden features of gmail: भेजे मेज को कैसै अनडू करें
- Send फोल्डर को खोलें। उसके बाद जिस मैसेज को रिकॉल करना चाहते हैं, उसे ओपन करें।
- इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर तीन वर्टिकल डॉट पर क्लिक करें।
- फिर ड्रॉप डाउन मेन्यू में Undo ऑप्शन पर क्लिक करें।
- मैसेज भेजने से पहले ड्रॉफ्ट फोल्डर में इमेल एडिट करें।
- हालांकि देख लें कि Setting में पहले से Undo Send इनेबल्ड है।

Facebook



