Benefits of petroleum jelly: फटे होठों को ठीक करने के अलावा इन 6 तरह से भी किया जा सकता है पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल

Use of petroleum jelly for chapped lips फटे होंठों का इलाज करने के अलावा, पेट्रोलियम जेली का कई अन्य तरीकों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है

  •  
  • Publish Date - December 12, 2022 / 10:37 PM IST,
    Updated On - December 12, 2022 / 10:37 PM IST

Use of petroleum jelly for chapped lips

Use of petroleum jelly for chapped lips : जब भी हमारे होंठ सूखते हैं या उंगलियों के बीच में बहुत ज़्यादा ड्राईनेस हो रही होती हैं तो हम सब पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करते हैं। बस थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली काफी सारी चीजों को हील कर देती है। साथ ही, हमारी स्किन को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाती है। सर्दियों में कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और यह त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होती है।

Read more: ‘तारक मेहता’ की बबीता जी का इस वजह से ​मीडिया पर फूटा गुस्सा, लोगों ने कहा- ‘इनको सक्सेस का…’, देखें वीडियो 

किसी भी एरिया को मॉइस्चराइज करना हो या थोड़ी नमी प्रदान करनी हो तो हब सब पेट्रोलियम जेली लगा लेते हैं। इसके अलावा यह किसी भी तरह के घाव को भरने का काम कर सकती है। मगर, क्या आप जानती हैं कि मेकअप बेस के रूप में काम करने और फटे होंठों का इलाज करने के अलावा, पेट्रोलियम जेली का कई अन्य तरीकों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है?

पेट्रोलियम जेली के कुछ बेहतरीन उपाय

1. पिंपल को ठीक करें
यदि आप अपने चेहरे पर पिंपल्स या पिंपल स्कार से परेशान हैं तो पेट्रोलियम जेली लगाएं। ये पिंपल स्कार को कम कर सकती है। साथ ही, यदि आपके चेहरे पर पिंपल के निशान रह गए हैं तो यह उन्हे भी हटाने में मदद कर सकती है।

2. जले के निशान पर लगाएं
यादी आपका हाथ या चेहरा हल्का जल गया था और इसकी वजह से आप अपने लुक्स को छुपा रही हैं तो इसपर पेट्रोलियम जेली लगाएं। ये बर्न मार्क को जल्दी हील करने की कोशिश करेगी और निशान को भी दूर कर देगी।

3. कट पर लगाएं
यदि आपका हाथ कट गया है या उसमें से खून निकाल रहा है और रुकने का नाम नहीं ले रहा है तो पेट्रोलियम जेली लगाएं। ये आपके घाव को सबसे जल्दी भरने में मदद करेगी और खून भी रोकेगी।

Read more: Income Tax Slab: अब पांच लाख तक कमाने वालों को नहीं देना होगा टैक्स! नौ साल बाद इनकम टैक्स स्लैब में होगा बड़ा बदलाव 

4. स्किन कंडिशन को ठीक करे
यदि आपकी स्किन पर रूखे पैच बन गए हैं जो कि सर्दियों में एक आम समस्या है, तो पेट्रोलियम जेली इसे थी करने में आपकी मदद कर सकती है। इतना ही नहीं, ये इसे जल्दी हील कर देगी, और किसी भी तरह के इन्फेक्शन को बढ़ने नहीं देगी।

5. पैरों के छाले
यादी आपको रनिंग करने का शौक और लंबे समय तक जूतों में पैर बंद होने के कारण यदि आपके पैर में छाले हो जाते हैं तो पेट्रोलियम जेली आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। यह दर्द और सूजन दोनों को दूर कर देगी।

6. डायपर रैश को दूर करे
छोटे बच्चे बार – बार अपनी नैपी गीली कर देते हैं। लंबे समय तक हुये गीलेपैन की वजह से अक्सर उनके रैश हो जाते हैं। ऐसे में आप उनको पेट्रोलियम जेली लगा सकती हैं, जो इसे बहुत जल्दी ठीक कर देंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें