‘तारक मेहता’ की बबीता जी का इस वजह से मीडिया पर फूटा गुस्सा, लोगों ने कहा- ‘इनको सक्सेस का…’, देखें वीडियो
Viral video of Babita of 'Taarak Mehta' इस वक्त बबीता जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बंगाली लेडी के रोल में हैं।
Viral video of Babita of 'Taarak Mehta'
Viral video of Babita of ‘Taarak Mehta’: मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता यानी मुनमुन दत्ता की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। इस वक्त बबीता जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पपाराजियों को कुछ सलाह देती दिख रही हैं। ‘तारक मेहता’ शो में वह बंगाली लेडी के रोल में हैं।
इस टीवी शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट से अफेयर की अफवाहों को लेकर भी मुनमुन दत्ता काफी सुर्खियों में रही हैं। खैर, इस मसले पर राज और मुनमुन दोनों सामने आ चुके हैं और इन खबरों को महज अफवाह बता चुके हैं। अब मुनमुन दत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है जिसमें वह पपाराजियों को भली सलाह देती दिख रही हैं।
View this post on Instagram
मुनमुन दत्ता ने मीडिया कर्मियों को दी कड़क सलाह
फिल्म फोटोग्राफर विरल भयानी के इंस्टाग्राम पर मौजूद इस वीडियो में मुनमुन दत्ता पपाराजियों से कह रही हैं, ‘ये जो बाद में वीडियो में पीछे कॉमेंट करते हैं न जो सुनाई देता है बाद में उसे भी जरा बंद कर दें। कम्यूनिटी ऐसी हो गई है आजकल।’
Read more: अरुणाचल में चीन के साथ क्या है सीमा विवाद? देश के किन-किन इलाकों पर है ड्रैगन की नजर
बबीता जी में है बहुत ऐटिट्यूड
Viral video of Babita of ‘Taarak Mehta’: अब बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता का ये अंदाज लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा। कुछ यूजर ने कहा है, ‘इनकी वजह से दिखती हो मैडम, आजकल लोगों को बहुत ऐटिट्यूड आया है। कर्मा जरूर मिलेगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा- इसको सक्सेस का नशा चढ़ गया है।

Facebook



