‘तारक मेहता’ की बबीता जी का इस वजह से ​मीडिया पर फूटा गुस्सा, लोगों ने कहा- ‘इनको सक्सेस का…’, देखें वीडियो

Viral video of Babita of 'Taarak Mehta' इस वक्त बबीता जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बंगाली लेडी के रोल में हैं।

‘तारक मेहता’ की बबीता जी का इस वजह से ​मीडिया पर फूटा गुस्सा, लोगों ने कहा- ‘इनको सक्सेस का…’, देखें वीडियो

Viral video of Babita of 'Taarak Mehta'

Modified Date: December 12, 2022 / 09:14 pm IST
Published Date: December 12, 2022 9:10 pm IST

Viral video of Babita of ‘Taarak Mehta’: मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता यानी मुनमुन दत्ता की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। इस वक्त बबीता जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पपाराजियों को कुछ सलाह देती दिख रही हैं। ‘तारक मेहता’ शो में वह बंगाली लेडी के रोल में हैं।

Read more: Income Tax Slab: अब पांच लाख तक कमाने वालों को नहीं देना होगा टैक्स! नौ साल बाद इनकम टैक्स स्लैब में होगा बड़ा बदलाव 

इस टीवी शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट से अफेयर की अफवाहों को लेकर भी मुनमुन दत्ता काफी सुर्खियों में रही हैं। खैर, इस मसले पर राज और मुनमुन दोनों सामने आ चुके हैं और इन खबरों को महज अफवाह बता चुके हैं। अब मुनमुन दत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है जिसमें वह पपाराजियों को भली सलाह देती दिख रही हैं।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मुनमुन दत्ता ने मीडिया कर्मियों को दी कड़क सलाह

फिल्म फोटोग्राफर विरल भयानी के इंस्टाग्राम पर मौजूद इस वीडियो में मुनमुन दत्ता पपाराजियों से कह रही हैं, ‘ये जो बाद में वीडियो में पीछे कॉमेंट करते हैं न जो सुनाई देता है बाद में उसे भी जरा बंद कर दें। कम्यूनिटी ऐसी हो गई है आजकल।’

Read more: अरुणाचल में चीन के साथ क्या है सीमा विवाद? देश के किन-किन इलाकों पर है ड्रैगन की नजर 

बबीता जी में है बहुत ऐटिट्यूड

Viral video of Babita of ‘Taarak Mehta’: अब बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता का ये अंदाज लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा। कुछ यूजर ने कहा है, ‘इनकी वजह से दिखती हो मैडम, आजकल लोगों को बहुत ऐटिट्यूड आया है। कर्मा जरूर मिलेगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा- इसको सक्सेस का नशा चढ़ गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में