Wife is not getting pregnant due to Viagra, the pain of unhappy husband spills

वियाग्रा की वजह से गर्भवती नहीं हो रही पत्नी, दुखी पति का छलका दर्द

Wife is not getting pregnant due to Viagra, the pain of unhappy husband spills

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 02:13 PM IST, Published Date : October 3, 2021/5:23 pm IST

नई दिल्ली। वियाग्रा जैसी दवाओं का इस्तेमाल कई बार घातक सिद्ध हो सकता है। इस दवा का उपयोग करने वाले एक शख्स ने रिलेशनशिप पोर्टल पर अपना दुख जाहिर कर एक्सपर्ट से मदद मांगी है। 50 वर्षीय शख्स ने बताया कि वो वियाग्रा का इस्तेमाल करता है और उसे लगता है कि इसकी वजह से उसकी वाइफ प्रेग्नेंट नहीं हो रही है।

पढ़ें- किसानों ने मंत्री के काफिले की गाड़ियों में लगाई आग, गाड़ी से कुचलकर दो की मौत

शख्स ने लिखा, ‘हमारी शादी को करीब 10 साल हो चुके हैं. मैं 50 साल का हूं और मेरी पत्नी की उम्र 39 साल है। मैं इरेक्शन डिसफंक्शन की वजह से वियाग्रा का इस्तेमाल करता हूं। हम कई साल से लगातार माता-पिता बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारी ये ख्वाहिश चाहते हुए भी पूरी नहीं हो रही है.’

पढ़ें- 72 घंटे तक सक्रिय रहेगा मानसून, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं.. यहां के लिए अलर्ट जारी 

इस पर एक्सपर्ट ने शख्स को राय देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि आपने डॉक्टर की सलाह पर ही वियाग्रा का इस्तेमाल शुरू किया होगा. अगर नहीं, तो आपको तुरंत इस बारे में डॉक्टर से बात करने की जरूरत है।

पढ़ें- घर पर होती थी पोर्न फिल्मों की शूटिंग, बच्चों को स्कूल भेज पोर्न फिल्में बनाते थे मम्मी-पापा.. ऐसे हुआ खुलासा

नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक, इस बात के कोई पुख्ता साक्ष्य उपलब्ध नहीं हैं कि वियाग्रा से पुरुष या महिला किसी की भी फर्टिलिटी पर कोई असर पड़ता है. बच्चे की ख्वाहिश में आप ज्यादा स्ट्रेस ले सकते हैं जो नपुंसकता को ट्रिगर कर सकता है.’

पढ़ें- इस शाही परिवार में 100 साल बाद बजी ‘शहनाई’, सोने का मुकुट पहन दूल्हा बने ‘राजकुमार’

उन्होंने आगे लिखा, ‘पहले डॉक्टर्स कहते थे कि मेरी पत्नी को गाइनाकोलॉजिकल से जुड़ी समस्या है, जिसके चलते वो प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही थी. अब इस समस्या को सुलझा लिया गया है और उसे जल्दी ही प्रेग्नेंट हो जाना चाहिए।

 

 
Flowers