दो हफ्ते के लिए पति से अलग हुई थी नाराज पत्नी, वापस आई तो पेट में थे जुड़वा बच्चे, सदमें में पति

Husband wife relationship : उनकी शादी के कुछ दिन बाद दोनों के बीच एक बार झगड़ा हुआ और कुछ दिन के लिए दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे। हालांकि ज्यादा दिन पति-पत्नी एक दूसरे से दूर नहीं रहें और फिर एक साथ हो लिए लेकिन इस बीच पत्नी प्रेग्नेंट हो गई और दो जुड़ाव बच्चे हुए।

दो हफ्ते के लिए पति से अलग हुई थी नाराज पत्नी, वापस आई तो पेट में थे जुड़वा बच्चे, सदमें में पति

Husband wife relationship

Modified Date: April 27, 2023 / 06:06 pm IST
Published Date: April 27, 2023 6:06 pm IST

Husband wife relationship: कोई भी रिश्ता विश्वास पर टिका होता है और जब वह पति-पत्नी का रिश्ता हो तो ऐसे में विश्वास जब तक दोनों के बीच प्यार के साथ-साथ एक दूसरे पर विश्वास होता है तब तक इस रिश्ते की खूबसूरती बनी रहती है। लेकिन जैसे ही दोनों के बीच शक के बीज पड़ते हैं पूरी गृहस्थी बर्बाद हो जाती है। ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ। शक की वजह से उसने डीएनए टेस्ट कराया और रिपोर्ट को देखकर अब वो सदमे में हैं।

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स की 18 साल की शादी को डीएनए रिपोर्ट ने तहस नहस कर दिया। यह कहानी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट रेडिट पर दो बच्चों के बाप ने अपनी 18 साल की शादी को बर्बाद कर देने वाली कहानी सुनाई है। उसने बताया कि उसकी मुलाकात पत्नी से 20 साल पहले हुई थी। प्यार होने के एक साल बाद दोनों ने शादी कर ली। उनकी शादी को 18 साल हो चुके हैं।

दो हफ्ते के लिए अलग हुए थे पति-पत्नी

उनकी शादी के कुछ दिन बाद दोनों के बीच एक बार झगड़ा हुआ और कुछ दिन के लिए दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे। हालांकि ज्यादा दिन पति-पत्नी एक दूसरे से दूर नहीं रहें और फिर एक साथ हो लिए लेकिन इस बीच पत्नी प्रेग्नेंट हो गई और दो जुड़ाव बच्चे हुए। बच्चे के जीवन में आने के बाद उनका रिश्ता और खूबसूरत हो गया था।

 ⁠

डीएनए टेस्ट ने तोड़ा सपना

यह कहा जाता है कि खुशहाल जीवन में अगर कुछ बातें गुप्त रहती है तो ठीक ही रहता है। वरना सच सामने आ जाते ही तबाही मच जाती है। हाल ही में शख्स ने डीएनए टेस्ट कराया। तो पता चला कि उसके जुड़वा बच्चे उसके नहीं है, उसका बायलॉजिकल पिता कोई और है। जब इस बारे में पत्नी से पूछा तो पता चला कि जब दो हफ्ते के लिए दोनों अलग हुए थे तब शराब के नशे में वो किसी और के साथ शारीरिक संबंध बना ली थी। ये बच्चे उसी आदमी के हैं। पत्नी की सच्चाई जानकर पति अब सदमे में हैं। उसने घर छोड़ दिया है और होटल में रह रहा है। रेडिट पर बताया कि वो अपनी पत्नी को देखने की हिम्मत नहीं कर रहा है। उसकी खुशहाल गृहस्थी खराब हो गई है।

read more: Bemetara violence: भुनेश्वर साहू हत्या मामले पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, नामजद आरोपी गिरफ्तार

read more:  जिया खान खुदकुशी मामला: सीबीआई की विशेष अदालत शुक्रवार को सुना सकती है फैसला


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com