वजन घटाने के लिए सबसे लाभदायक है इस फल के बीज, यहां जानें किस तरह करें सेवन

benefits of pumpkin seeds : कद्दू के बीज औषधीय गुणों का खजाना हैं। इसे खाने से आपको वजन कम करने में मदद मिल सकती है। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कॉपर, हेल्दी फैट, जिंक, मैग्नीशियम, मैंगनीज और एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होते हैं,

वजन घटाने के लिए सबसे लाभदायक है इस फल के बीज, यहां जानें किस तरह करें सेवन

benefits of pumpkin seeds

Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: October 17, 2022 7:01 pm IST

benefits of pumpkin seeds : आज के समय में मोटापे की समस्या सबसे आम है और यह हर दूसरे व्यक्ति में देखने को मिलती है। खानपान की गलत आदत और सुस्त जीवनशैली के कारण लोग मोटापे का शिकार हो जाते हैं। हालाँकि मोटापा अपने साथ बीपी, हार्ट डिजीज और डायबिटीज जैसी कई गंभीर बीमारियां भी साथ लेकर आता है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : पुरातत्व विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, इस मुस्लिम देश में मिला सैकड़ों साल पुराना मंदिर, जानें इससे जुड़ा रहस्य 

benefits of pumpkin seeds : ऐसे में वजन घटाने के लिए पौष्टिक आहार और संतुलित जीवनशैली बहुत जरूरी है। ऐसे में आप घर में बनने वाले सामान्य भोजन को खाकर भी वजन कम कर सकते हैं। जी हाँ और वजन घटाने में कद्दू बहुत फायदेमंद है।  कद्दू के छिलकों और बीजों को वजन कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कद्दू के छोटे-छोटे बीज में मौजूद तत्व कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं में फायदेमंद होते हैं। जी दरअसल कद्दू के बीजों में विटामिन, फास्फोरस, मैग्नीशियम, प्रोटीन, मैंगनीज, जिंक, आयरन और एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है। अब हम आपको बताते हैं वजन घटाने के लिए आप कद्दू के बीज का सेवन कैसे करें।

 ⁠

read more : Dhanteras 2022 : मां लक्ष्मी का पूजन कर धनतेरस के दिन इन जगहों पर जलाएं दीपक, नहीं होगी धन की कमी 

वजन कम करने के लिए मददगार है कद्दू के बीज-

benefits of pumpkin seeds : कद्दू के बीज औषधीय गुणों का खजाना हैं। इसे खाने से आपको वजन कम करने में मदद मिल सकती है। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कॉपर, हेल्दी फैट, जिंक, मैग्नीशियम, मैंगनीज और एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होते हैं, जो शरीर को स्वस्ठ रखने के लिए जरूरी हैं। इसके अलावा इसमें फाइबर मौजूद होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरे होने का एहसास कराता है। कद्दू के बीज की 28 ग्राम की एक सर्विंग में 1.1 ग्राम पाया जाता है। इसके अलावा कद्दू के बीज को पचने में समय लगता है, जिससे भूख कम लगती है।

read more : PM Ujjwala Yojana : चुनाव से पहले सरकार का तोहफा, PM उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 2 सिलेंडर फ्री देने की घोषणा 

कद्दू के बीज का सेवन कैसे करें?-

1. आप कद्दू के बीज को ऐसे ही खा सकते हैं या इसे हल्का सा भूनकर और मसाले मिलाकर खा सकते हैं।

2. कद्दू के बीज एक अच्छा मिड-डे स्नैक ऑपशन हैं। आपको जब भी भूख लगे तो आप थोड़े से कद्दू के बीज खा सकते हैं।
3.  कद्दू के बीज को सूप में भी डाल सकते हैं।
4. आप ब्रेड या सीड केक बनाते समय भी कद्दू के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
5.  कद्दू के बीज को आप सलाद के ऊपर छिड़ककर खा सकते हैं।
6. आप लड्डू, हलवा या कोई अन्य मिठाई बनाते वक्त भी उसमें कद्दू के बीज डाल सकते हैं।
7.  स्मूदी या फ्रूट योगर्ट बाउल में डालकर इसका सेवन कर सकते हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years