पोर्न फिल्म रैकेट का बड़ा खुलासा : मिडिल मैन ने खोला राज, बॉलीवुड से जुड़े बड़े नाम आने की संभावना

पोर्न फिल्म रैकेट का बड़ा खुलासा : मिडिल मैन ने खोला राज, बॉलीवुड से जुड़े बड़े नाम आने की संभावना

  •  
  • Publish Date - February 10, 2021 / 08:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

मुंबई। मुंबई पुलिस ने पोर्न फिल्म शूटिंग रैकेट का बड़ा खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने एक मिडिल मैन को दबोचा है। उसने कई बड़े खुलासे किए हैं। जानकारी के अनुसार उमेश कामत नाम के शख्स ने मुंबई में पोर्न फिल्मों की शूटिंग का राज खोला है। विदेशों में कब और कैसे अपलोड करवाना है। इस रैकेट के पीछे किसका हाथ है, और कौन-कौन इससे जुड़े हैं। इन सवालों को लेकर मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किए गए मिडिल मैन से पूछताछ किया है।

Read More News: कांग्रेस की कुरान वाली ’कसम’! क्या जीत के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं नेता?

बता दें कि मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने 5 फरवरी को पोर्न फ़िल्म बनाने वाली एक प्रोडक्शन कंपनी का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने बताया कि यह कंपनी फिल्मों में काम करने की चाहत रखने वालों से शार्ट फ़िल्म में काम करने का एग्रीमेंट करवाती, फिर शूटिंग के दौरान अगर कोई न्यूड शूट के लिए मना करता तो करार तोड़ने पर जुर्माने की धमकी देकर उन्हें मजबूर करती थी। पुलिस ने मालाड पश्चिम में मढ के ग्रीन पार्क बंगले में छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ्ज्ञ ही पुलिस ने पोर्न फिल्म धंधे में कमाएं 36 लाख 60 हजार रुपए भी जब्त किया है।

Read More News: शौक बड़ी चीज है! पान ठेला चलाने वाले धरमू ने पोटली में जमा कर रखे हैं गुजरे जमाने के कीमती सिक्के

पुलिस के मुताबिक पहले गिरफ्तार की गई अभिनेत्री पोर्न मूवी शूट होने के बाद उसे वी ट्रांसफर पर अपलोड करवाती थी और फिर उस लिंक को विदेश में बैठे अपलोडर और उमेश को भेजती थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 40 साल की फोटोग्राफर यास्मीन खान और साथ में गिरोह की मुखिया भी है। दूसरी एक महिला प्रतिभा नलावडे ग्राफिक डिजायनर है।

Read More News: डिजिटल सिग्नेचर और नामांतरण के लिए पैसा मांगना डगनिया और भांटागांव पटवारी को पड़ गया भारी, हुए निलंबित

प्रतिभा पोर्न फ़िल्म की प्रोडक्शन इंचार्ज भी है। तीन पुरुषों में मोनू जोशी कैमरामैन और लाइटमैन का काम करता था, वहीं भानु ठाकुर और मोहम्मद नासिर एक्टिंग का काम करते थे। पांचों आरोपियों को अदालत ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने खुलासा किया फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी ने मोतहित मूवी नाम का एक एप भी बना रखा है।