Sex Power: सेक्स पावर बढ़ाने के लिए ले डाली 48 लाख की दवा, इंजीनियर साहब की खतरे में पड़ी जान!

Sex Power Increase Medicine fraud: एक शख्स ने आरोप लगाया कि स्वघोषित आयुर्वेदिक हीलर ने उसे सेक्सुअल समस्याओं के इलाज के नाम पर महंगी और हानिकारक हर्बल प्रोडक्ट्स बेच दिया।

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 05:47 PM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 05:48 PM IST

photo: ashevillerecoverycenter

HIGHLIGHTS
  • सेक्सुअल समस्याओं के इलाज के नाम पर महंगी और हानिकारक प्रोडक्ट्स
  • दवाओं के सेवन से बिगड़ गई तबीयत
  • 29 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ बड़ा खेला

बेंगलुरु: sex power increase medicine, बेंगलुरु में 29 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ बड़ा खेला हो गया। एक शख्स ने आरोप लगाया कि स्वघोषित आयुर्वेदिक हीलर ने उसे सेक्सुअल समस्याओं के इलाज के नाम पर महंगी और हानिकारक हर्बल प्रोडक्ट्स बेच दिया। इसके लिए उसे 48 लाख रुपये देने पड़े। इतना ही नहीं इन दवाओं के सेवन से उसकी तबीयत बिगड़ गई और किडनी में समस्या आने लगी। उसने ज्ञानभारती पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित इंजीनियर ज्ञानभारती इलाके में रहता है और शिवमोग्गा जिले का मूल निवासी है। वह पिछले तीन सालों से एक निजी फर्म में नौकरी कर रहा है। शिकायतकर्ता के अनुसार, मार्च 2023 में उसकी शादी हुई। पति-पत्नी पहले बसवेश्वरनगर में रहते थे। शादी के शुरुआती महीनों में उसे सेक्सुअल समस्याएं होने लगीं। वह केंगरी में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए गया, जहां डॉक्टरों ने टेस्ट कराए और कुछ दवाएं दी।

Sex Power Increase Medicine, इसी साल 3 मई को हॉस्पिटल जाते समय उसने उल्लाल में लॉ कॉलेज के पास सड़क किनारे आयुर्वेदिक तंबू लगा देखा। यहां लगे पोस्टर पर सेक्सुअल समस्याओं के तुरंत समाधान का दावा किया गया था। वह टेंट के अंदर गया, जहां उसे एक व्यक्ति मिला। पीड़ित ने अपनी समस्याएं उसे बताईं। उस शख्स ने कहा कि ‘विजय गुरुजी’ इसका तेजी से इलाज कर सकते हैं। उसने विजय से मिलने की व्यवस्था करने का वादा किया।

विजय गुरुजी से हुई पीड़ित की मुलाकात

रिपोर्ट के अनुसार, उसी दिन शाम को एक व्यक्ति टेंट में आया और उसने अपने आप को विजय गुरुजी बताया। पीड़ित की जांच करने के बाद विजय ने कहा कि एक दुर्लभ दवा देवराज बूटी उसकी समस्या का इलाज कर देगी। उसने इसे यशवंतपुर में की एक आयुर्वेदिक मेडिसिन शॉप से खरीदने को कहा। उसने कहा कि यह दवा केवल उसी दुकान पर मिलती है और वह इसे उत्तराखंड के हरिद्वार से लाता है।

उसने यह भी बताया कि देवराज बूटी का एक ग्राम 1.6 लाख रुपये का है। उसने कहा कि दवा केवल नकद भुगतान से खरीदी जानी चाहिए। उसने पीड़ित को अकेले जाने की सलाह दी, और कहा कि अगर कोई साथ जाए तो उसकी शक्ति नष्ट हो जाएगी।

इसके बाद पीड़ित ने घर से नकद पैसे लिए और आयुर्वेदिक दुकान पर चला गया। वह दवा लेकर विजय के पास लौटा। स्वघोषित आयुर्वेदिक हीलर ने बताया कि देवराज बूटी का इस्तेमाल कैसे करना है और उसे खास तरह का तेल भी दिया। इस तेल की कीमत 76,000 रुपये प्रति ग्राम थी और 15 ग्राम तेल खरीदने को कहा। उसने हर हफ्ते अपनी पत्नी और माता-पिता से पैसे उधार लिए और कुल 17 लाख रुपये का भुगतान 15 ग्राम तेल और अन्य प्रोडक्ट्स के लिए कर दिया।

मेडिकल जांच की रिपोर्ट ने किया हैरान

Sex Power Increase Medicine, इसके बाद विजय ने उसे अतिरिक्त 3 ग्राम देवराज बूटि’ खरीदने के लिए दबाव डाला। प्रत्येक ग्राम के लिए 1.6 लाख रुपये देने को कहा। पीड़ित ने बैंक से 20 लाख रुपये का लोन लिया और कुल 18 ग्राम देवराज बूटी खरीदी। बाद में उसे देवराज रसाबूटि नामक एक अन्य दवा खरीदने के लिए मनाया गया, जिसकी कीमत 2.6 लाख रुपये प्रति ग्राम थी। इसके लिए उसने दोस्त से 10 लाख रुपये उधार लिए और चार ग्राम देवराज रसाबूटी खरीदी। इस तरह पीड़ित ने उस दुकान आयुर्वेदिक मेडिसिन शॉप से कुल 48 लाख रुपये देकर सभी दवाएं खरीदीं।

सभी दवाओं का इस्तेमाल करने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ। जब पीड़ित ने मेडिकल जांच कराई तो ब्लड टेस्ट के नतीजे से किडनी में समस्याएं आ गईं। अब शिकायतकर्ता का आरोप है कि विजय गुरुजी की हर्बल दवाओं के सेवन से उसकी सेहत बिगड़ी। उसने विजय, दवा दुकान मालिक और उस टेंट वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: