लंदन। ब्रिटेन में एक 17 साल के साल के किशोर की मौत हो गई, मौत के समय वो सेक्स एक्ट कर रहा था और इसी दौरान वो अचेक होकर गिर गया, पुलिस को उसके लैपटॉप और मोबाइल से पॉर्न वेबसाइट्स की लिंक्स और तमाम वीडियो मिले हैं। इस दौरान वो लटक कर किसी सेक्स एक्ट को अंजाम दे रहा था। इस किशोर का नाम जोशुआ डिएकॉन (Joshua Deacon) था, जो अपने ही बेडरूम में फर्श पर गिरा पाया गया।
ये भी पढ़ें: पांच इंच लंबी है इस महिला की मिडिल फिंगर, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
कहा जा रहा है कि जोशुआ की सेक्स एक्ट के दौरान लटकने की वजह से सांस रुक गई, और उसकी जान चली गई। जोशुआ डिएकॉन अधिकतर गुमसुम रहता था, इस बीच वो अपने एक दोस्त के घर से लौटा, जहां उसने अधिक मात्रा में पैरासिटामॉल दवा का सेवन कर लिया था, उसके दोस्त ने जब सवाल पूछा तो उसने कहा कि वो अकेले रहता है और उसका टाइम पास नहीं होता, ऐसे में उसने सोने के लिए ये कदम उठाया।
ये भी पढ़ें: टीवी सीरियल देखने में व्यस्त सास ने खाने बनाने से किया इंकार, बहू न…
हालांकि इसके बाद जब वो अपने घर लौट गया, तो उसके दोस्त को उसके बारे में चिंता होने लगी, उसने जब फोन कॉल, और मैसेज किए तो उसे कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उसने सपोर्ट वर्कर की मदद ली। सपोर्ट वर्कर जूलिया बुईस्कूल ने कहा कि वो सूचना पाकर जोशुआ के घर पहुंची, लेकिन वहां अंधेरा था, ऐसे में उसने खुद के मोबाइल फोन की लाइट में घर की तलाशी लेनी शुरू की, जिसमें उसे जोशुआ मिला, जोशुआ की ये हालत देख कर उसने पुलिस को फोन किया और जोशुआ को होश में लाने की कोशिश की, बाद में डॉक्टरों ने बताया कि वो पहले ही मर चुका था।
ये भी पढ़ें: लाइव स्ट्रीमिंग कर चैन से सोता रहा शख्स, जागते ही बन गया लखपति, 7 घ…
डिटेक्टिव कांस्टेबल टैपी फुलवूड ने बताया कि जोशुआ के लैपटॉप और स्मार्टफोन में पॉर्न सामग्री मिली, इसके अलावा उसकी सर्च हिस्ट्री में भी अधिक तर चीजें पॉर्न से जुड़ी थी, जोशुआ जब फर्श पर गिरा, तब भी वो सेक्स एक्ट कर रहा था, ऐसे में पॉर्न की लत और अचानक शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा घटने से उसकी मौत हो गई।