Summer Hair Care Tips: गर्मियों में बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, कुछ दिन में ही दिखेगा असर
Summer Hair Care Tips: गर्मियों में बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, कुछ दिन में ही दिखेगा असर
Summer Hair Care Tips/ Image Credit: Pexels
- धूप में निकलने से पहले बालों को स्कॉर्फ से ढ़कें
- बालों को ब्लो ड्रायर कर्लिंग से दूर रखें
- बालों में मॉइस्चराइजिंग शैम्पू और कंडीशनर का यूज करें
Summer Hair Care Tips: आज के समय में हर कोई झगड़े बालों, बालों का पतला होना और सफेद होने से परेशान हैं। वहीं, अब गर्मी के दिनों में चेहरे के साथ-साथ बालों की देखभाल करना बेहद मुश्किल होता है। दरअसल, सूरज की पराबैंगनी किरणें न केवल त्वचा को बल्कि बालों को भी नुकसान पहुंचाती है। सबसे ज्यादा नुकसान तब होता है जब कलर किए गए बाल सूरज की वजह से खराब होती है। जी हां, यूवी किरणें बालों को सुखा देती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है..
Read More: Hair Care Tips: बालों का झड़ना रोक देंगे ये पांच सीड्स, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल
Summer Hair Care Tips: गर्मियों में बालों की देखभाल कैसे करें?
धूप में निकलने से पहले बालों को स्कॉर्फ से ढ़कें
अपने बालों को धूप से बचाएं
अगर आप दिन में घर से बाहर निकल रहे हैं तो बालों को अचेछी तरह से हेयर मास्क या फिर किसी कपड़े से अच्छी तरह ढ़क लें। इसके अलावा बालों पर सूरज की किरणों से बचाने वाले प्रोडक्ट्स का रोजाना यूज करें।
मॉइस्चराइजिंग शैम्पू और कंडीशनर का यूज करें
गर्मियों में पसीने के कारण बाल जल्दी गंदे होने लगते हैं। ऐसे में आप चाहें तो रोज बाल धो सकते हैं। इसके साथ ही बालों को धूप से बचाने के लिए मॉइस्चराइजिंग शैम्पू और कंडीशनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।या फिर चाहें तो डीप-कंडीशनिंग ट्रीटमेंट भी ले सकते हैं।
Read more: Ghee for Hair: बालों में लगाएं देसी घी, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
बालों को ब्लो ड्रायर कर्लिंग से दूर रखें
जितना हो सके अपने बालों को ब्लो ड्रायर, आयरन और कर्लिंग से दूर रखें। रात में अपने बालों को धोने के बाद सोने से पहले उन्हें बन, चोटी या पोनीटेल में बांधें रखें। इससे बाल उलझेगें नहीं और हेयरफॉल होने से भी बचेगा।

Facebook



