Happy Propose Day 2025 Wishes: ‘फिज़ा में महकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम..’ प्रपोज डे पर ये मैसेज भेजकर पार्टनर के चेहर पर लाएं मुस्कान
Happy Propose Day 2025 Wishes: 'फिज़ा में महकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम..' प्रपोज डे पर पार्टनर रो भेजें ये मैसेज
Happy Propose Day 2025 Wishes। Photo Credit: Pexels
Happy Propose Day 2025 Wishes: 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। रोज़ डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। लव बर्ड्स और कपल्स के लिए वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे बेहद खास होता है। ऐसे में अगर आज आप अपने पार्टनर को इंप्रेस करना चाहते हैं तो यहां हम आपकों कुछ अच्छी शायरी बताने जा रहे हैं, जिसे आप WhstaApp, Facebook, message या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भेजकर आप अपने पार्टनर के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ला सकते हैं।
Read More: Valentine Day Gift Ideas: वास्तु के अनुसार वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को दें ये गिफ्ट, कभी नहीं आएगी रिश्ते में दरार
Happy Propose Day 2025 Wishes in Hindi
1. प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है
सच्चे दिल का साथ मिले तो नसीब भी बदल जाता है
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता है
Happy Propose Day 2025
2. जिंदगी की हर राह पर रखेंगे साथ कदम
वादा है मेरा, मैंने खाई है कसम
तुम ही सारी ख्वाहिश हो मेरी
मेरी हर खुशी, हां जिंदगी बन गए तुम!
Happy Propose Day
3. ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं
जब तक है मेरी जिंदगी
हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं
हैप्पी प्रपोज डे
4. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
देखा है जबसे तुम्हें मैंने, ए मेरे सनम
दिल सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है
Happy Propose Day 2025
5. उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूं नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है?
हैप्पी प्रपोज डे
6. आज इजहार-ए-दिल का मौका है
तू कुबूल करे इसे यही मेरा तौहफा है
यूं तो महबूबा के लिए चांद तारे तोड़ लाऊ
पर ये कुदरती तोहफा भी तेरे आगे फीका है
हैप्पी प्रपोज डे 2025
7. दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है
Happy Propose Day
8. फिज़ा में महकती शाम हो तुम
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
Happy Propose Day 2025
9. तेरा नाम लेकर चलता रहूंगा
ठोकर भी खाकर संभलता रहूंगा
बड़े हैं मोहब्बत के हम पर करम
कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम
हैप्पी प्रपोज डे
10. आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करें हम अपना ये हाल-ए-दिल,
एक तुम ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते.
Happy Propose Day 2025
No products found.
Last update on 2025-12-02 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



