Airtel 5G Service: एयरटेल की ओर से ग्राहकों को नए साल का तोहफा, यहां पेश की 5G सेवाएं

Airtel 5G Service: एयरटेल ने बयान में कहा कि कंपनी की ‘5जी प्लस’ सेवाएं ग्राहकों के लिए चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी। अभी कंपनी का नेटवर्क निर्माण का काम जारी है।

  •  
  • Publish Date - December 28, 2022 / 08:18 PM IST,
    Updated On - December 28, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्ली। Airtel 5G Service: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार को जम्मू और श्रीनगर में अपनी 5जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की। एयरटेल ने बयान में कहा कि कंपनी की ‘5जी प्लस’ सेवाएं ग्राहकों के लिए चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी। अभी कंपनी का नेटवर्क निर्माण का काम जारी है।

Airtel 5G Service: कंपनी ने कहा कि जब तक कि 5जी पहुंच अधिक व्यापक नहीं हो जाती तब तक 5जी सक्षम उपकरणों वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के उच्च गति वाले एयरटेल ‘5जी प्लस’ नेटवर्क की सुविधा ले सकेंगे। भारती एयरटेल के जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) आदर्श वर्मा ने कहा, ‘‘मैं जम्मू और श्रीनगर में एयरटेल ‘5जी प्लस’ की पेशकश की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं।

Airtel 5G Service: एयरटेल ग्राहक अब उच्चगति के नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और मौजूदा 4जी गति से 20-30 गुना तक तेज गति का लाभ ले सकते हैं।’’ एयरटेल ‘5जी प्लस’ अब सभी एंड्रॉयड और एप्पल के अनुकूल 5जी उपकरणों में चल सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें