How to drive away frogs: मानसून आते ही तरह तरह के कीड़े-मकोड़ों के साथ मेंढक भी घर में घुस आते हैं। बहुत से लोगों को मेंढक से डर लगता है, ऐसे में घर में घुसे मेंढक को भगाना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, मेंढक घर के अंदर तभी आते हैं, जब आस-पास पानी का स्त्रोत हो या घास हो। तो वहीं घर में कई ऐसे हिस्से ऐसे भी होते हैं जहां मेंढक आ सकते हैं, जैसे पानी की टंकी, छत, टॉयलेट या फिर गार्डन के एरिया में। कई लोग मेंढक को हाथ से उठाकर फेंकते हैं लेकिन, यह तरीका सही नहीं है। इसलिए आज हम कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहें है जिससे आप आसानी से मंढ़क को भगा सकते है।
आप कॉफी का इस्तेमाल मेंढक भगाने के लिए कर सकते है। बता दें कि बारिश के मौसम में अक्सर गार्डन एरिया या फिर जहां पानी और घास हो, वहां आसानी से मेंढक आ जाते हैं। इसे भगाने के लिए कॉफी पाउडर को गर्म पानी में मिक्स कर घोल तैयार कर लें। अब इस घोल का छिड़काव गार्डन एरिया या फिर जहां मेंढक आते हैं वहां कर दें। इसका उपयोग आप पौधों के आसपास भी कर सकते हैं, इससे कोई नुकसान नहीं होगा। हालांकि गर्म पानी इस्तेमाल कर रही हैं तो तापमान का ख्याल रखें। पानी को अधिक नहीं उबालना है।
बारिश के मौसम में खाने की तलाश में मेंढक घास और पानी वाले इलकों में आ जाते हैं। ऐसे में जहां भी कीड़े-मकोड़े इकट्ठा होते हैं, वहां मेंढक आसानी से आ जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि बारिश के मौसम में इसकी सफाई पहले से ही कर दी जाए। आप चाहें तो इसके लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक बर्तन में ब्लीचिंग पाउडर लें और उसका छिड़काव उन सभी जगहों पर कर दें, जहां मेंढक के आने की संभावना हो। पानी की टंकी, गार्डन एरिया, या फिर नाली, आदि जगहों पर आप सूखे ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक बड़े से बर्तन में पानी लेकर उसमें सिरका मिक्स कर दें। इसके बाद नींबू काटकर उसका रस मिलाएं। जब घोल तैयार हो जाए तो उसे एक स्प्रे बॉटल में भर ले और जिन स्थानें पर मेंढ़क के आने की संभावना लगे वहां इस्तेमाल करें। लेकिन, ध्यान रहें कि आपको इस घोल को पौधों पर अप्लाई नहीं करना है। अगर मेंढक कमरे में आ जाएं तो उसे आसपास किसी एक जगह पर छिड़काव करना है, इससे वह तुरंत भाग जाएंगा।
आप नमक का इस्तेमाल दो तरीके से कर सकते हैं, सूखा और घोल बनाकर। ध्यान रखें कि आपको नमक मेंढक के ऊपर नहीं छिड़कना है, इससे उन्हें नुकसान पहुंच सकता है। मेंढक भगाने के लिए नमक को आसपास की जगहों पर छिड़कना है। घर में अगर मेंढक आ जाते हैं तो पोंछा लगाते वक्त उसमें नमक का इस्तेमाल करें। अब इस पानी के घोल से पोंछा लगाएं। इससे मेंढक घर के अंदर नहीं आएंगे। पानी की टंकी या फिर गार्डन एरिया में मेंढक आते हैं तो आसपास में नमक का छिड़काव कर दें। कई बार टंकी में मेंढक चले जाते हैं, ऐसे में आप टंकी के चारों तरफ नमक का छिड़काव कर सकते हैं।