Skin Tips in hindi: क्या सर्दियों मेंआपकी भी स्किन हो जाती है ड्राई, आज ही से लगाएं इस फल से बना फेसपैक
Skin Tips in hindi: क्या सर्दियों मेंआपकी भी स्किन हो जाती है ड्राई, आज ही से लगाएं इस फल से बना फेसपैक dry skin k liye face pack
Skin Tips in hindi
Skin Tips in hindi: सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो रही है। ऐसे में सेहत के साथ-साथ त्वचा खासतौर पर चेहरे का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। अगर आपका भी स्किन ड्राई है या सर्दियों में ड्राई हो जाती है तो हम आपके लिए कुछ घरेलू तरीके लेकर आए है, जिसे अपनाकर आप अपने चोहरे को ड्राई होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं…
केले का फेसपैक
ड्राई स्किन के लिए केले से बना फेस पैक लगाना फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, केले स्किन के लिए कई प्रकार से काम कर सकता है। ये नमी को लॉक करने के साथ सर्दियों में होने वाली स्किन की समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है। केला स्किन के अंदर पोर्स में हाइड्रेशन बढ़ाने का काम करता है। इससे स्किन अंदर से ग्लो करती है। ये नमी को लॉक करता है और तीसरा ये पूरे चेहरे को मॉइस्चराइज करता है। इसके अलावा केले की खास बात ये है कि ये पोटेशियन से भरपूर है और स्किन में पिग्मेंटेशन को कम कर सकता है। साथ ही सर्नबर्न के लक्षणों को भी कम करने में मदद करता है।
कैसे बनाएं केले का फेसपैक
- केले का फेस पैक बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले एक ज्यादा पके केले को छिलका सहित मैश करना होगा।
- अब इसमें थोड़ा सा शहद और हल्का सा नारियल तेल मिलाएं। आप नारियल तेल की जगह घी या दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब इस फेस पैक को अच्छी तरह से मिला लें।
- फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
- लगभग 25 मिनट ऐसे ही छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा साफ कर लें।

Facebook



