इस शहर में खुला देश का पहला मान्यता प्राप्त Sex Toy स्टोर, आपकी सोच से बिल्कुल अलग दिखती है ये शॉप ...देखें | The country's first recognized Sex Toy store opened in this city, this shop looks completely different than you think ... See

इस शहर में खुला देश का पहला मान्यता प्राप्त Sex Toy स्टोर, आपकी सोच से बिल्कुल अलग दिखती है ये शॉप …देखें

इस शहर में खुला देश का पहला मान्यता प्राप्त Sex Toy स्टोर, आपकी सोच से बिल्कुल अलग दिखती है ये शॉप ...देखें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : March 17, 2021/8:09 am IST

Legal Sex Toy Store: भारत में सेक्स पर बात करने में लोगों को संकोच होता है, लेकिन बात अगर Sex Toy की हो तो इसके बारे में संकोच कहीं और ज्यादा है। इसका चलन पश्चिमी देशों में ज्यादा है लेकिन बदलते दौर में समाज की सोच में बदलाव हो रहा है। गोवा के कलंगुट में Sex Toy एवं वेलनेस प्रोडक्ट्स की एक दुकान खुली है। खास बात यह है कि Sex Toy एवं वेलनेस प्रोडक्ट्स बेचने वाली भारत की पहली मान्यता प्राप्त दुकान है। इस दुकान का नाम कामा गिजमोस है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी क्या बोल रहे हैं उन्हें समझ नहीं, भगवान से प्रार्थना है कि वह स्वस्थ और प्रसन्न रहे, इस बयान पर सीएम शिवराज ने कसा तंज

वाइस.कॉम की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह दुकान कलंगुट इलाके में है। इस दुकान में Sex Toy के अलग-अलग उत्पाद, कंडोम, स्प्रे, जेल्स, वाइब्रेटर्स, पेकर्स और प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं। दिलचस्प यह है कि यह दुकान किसी अंधेरी जगह या तहखाने में नहीं बल्कि खुली सड़क पर है और यह मेडिकल स्टोर जैसी दिखती है। दुकान में किसी तरह की नग्नता एवं अश्लीलता को बढ़ावा नहीं दिया गया है। इस दुकान सबसे ज्यादा बीडीएसएम के सेट्स, मार्शमैलो फ्लेवर्ड, ग्लो इन द डार्क वेगन कंडोम, कॉक रिंग्स, वाइब्रेटर्स और रोल प्ले कॉस्ट्यूम्स बेचे गए हैं।

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु, केरल और असम चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की…

शॉप के को-फाउंडर के अनुसार, ‘हमने जानबूझकर इसे भड़कीला अथवा अंधेरा युक्त तहखाने में नहीं बनाया है। विदेशों में इस तरह की दुकानें ज्यादातर तंग गलियों या तहखाने में हुआ करती हैं। हमने इसे एक मेडिकल स्टोर की तरह बनाया है। हमने दुकान को मान्यता देने वाले सभी प्रमाणपत्रों को दीवार पर लगाया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि किसी तरह का कोई राजनीतिक विवाद न हो।’

ये भी पढ़ें: LIC की सबसे सस्ती पॉलिसी: रोजाना 29 रुपए जमा कर पाए…

भारत में अश्लीलता के खिलाफ काफी सख्त कानून हैं। इसे देखते हुए यहां पर Sex Toy का कारोबार करना असंभव सा है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘भारत में इस तरह की दुकान को लेकर कानून साफ-साफ नहीं है लेकिन आपल सेक्ट प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं जब तक कि वह अश्लील न हो। हमने जानबूझकर ऐसे Toys और उत्पाद चुने जिनकी पैकेजिंग पर अश्लीलता न झलके और वे महिलाओं को किसी भी तरह से अपमान करने वाले एवं नीचा दिखाने वाले न हों। ऐसा करने से अश्लीलता पर कानूनों का उल्लंघन नहीं हुआ।’