वर्जिन महिला ने मरने से पहले दोस्त को बताई आखिरी ख्वाहिश, सुनकर उड़े युवक के होश, और फिर…

Virgin woman told her last wish to the friend : मनुष्य की इच्छाएं कभी खत्म नहीं होती, शायद इसलिए कहा गया है कि इच्छाएं अनंत हैं।

  •  
  • Publish Date - July 12, 2022 / 11:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

Virgin woman

नई दिल्ली : Virgin woman told her last wish to the friend : मनुष्य की इच्छाएं कभी खत्म नहीं होती, शायद इसलिए कहा गया है कि इच्छाएं अनंत हैं। आपके क्या सपने हैं और क्या इच्छाएं हैं ये किसी दूसरे इंसान के लिए कोई मायने नहीं रखती है। लेकिन आपके लिए ये सब ख्वाहिश बहुत मायने रखती है और जब वो आपकी या आपके किसी करीबी की आखिरी ख्वाहिश हो तो वो और ख़ास हो जाती है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़े :  वेल्डिंग का काम करने वाले के बेटे ने पेश की नजीर, दीपक प्रजापति ने जेईई में हासिल किए 99.938 प्रतिशत अंक 

कई बार इंसान के सामने आती है अजीब परिस्थिति

Virgin woman told her last wish to the friend :  लेकिन कई बार आखिरी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए इंसान के सामने अजीब परिस्थिति आ खड़ी होती है। ऐसा ही कुछ हुआ एक व्यक्ति के साथ। इस व्यक्ति ने सोशल प्लैटफॉर्म पर अपनी कहानी शेयर करते हुए कि कैसे उसने अपनी मरती हुई दोस्त की अंतिम इच्छा को पूरा किया। इस व्यक्ति की दोस्त को कैंसर था। यह महिला वर्जिन थी और उसकी अंतिम इच्छा थी कि वह मरने से पहले किसी ऐसे व्यक्ति के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए जिस पर उसे पूरा भरोसा हो।

यह भी पढ़े : राष्ट्रपति ने रखी ऐसी शर्त, जिसे सुनकर पुलिस और नेताओं का दिमाग ठनका, फिर गरमाया श्रीलंका का माहौल 

शख्स ने अपनी दोस्त को किया याद

Virgin woman told her last wish to the friend :  शख्स ने अपनी मरी हुई दोस्त को याद करते हुए कहा कि वह उसके बारे में सोचने से खुद को रोक नहीं पाता। शख्स ने बताया, वह 6 साल से मेरी दोस्त थी। उसे पहले भी कैंसर हो चुका था लेकिन इलाज करवाने के कुछ सालों के बाद उसका कैंसर फिर से लौट आया। ऐसे में वह बार-बार कीमोथेरेपी से नहीं गुजरना चाहती थी। तो उसने कहा कि वह अपनी जिंदगी के बचे हुए दिनों को खुलकर जीना चाहती हैं। उसके काफी कम दोस्त थे और वह सिर्फ मेरे साथ ही सबसे ज्यादा क्लोज थी।

यह भी पढ़े : इस फेमस साउथ एक्टर को डेट करना चाहती हैं सारा अली खान, कार्तिक आर्यन को लेकर कहा ये…

भरोसे लायक व्यक्ति के साथ बनाना चाहती थी संबंध

Virgin woman told her last wish to the friend :  शख्स ने बताया कि, एक रात जब हम शराब पी रहे थे तो उसने इस बात को स्वीकार किया कि वह अभी तक वर्जिन है लेकिन वह ऐसे किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ फिजिकल रिलेशन नहीं बनाना चाहती। उसने कहा कि वह सिर्फ ऐसे व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहती है जो भरोसे के लायक हो।

शख्स ने बताया, वो व्यक्ति मैं था। उसने मुझे ऐसा कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं किया जो मैं नहीं करना चाहता था, उसने मुझसे इस बारे में पूछा लेकिन वह इस चीज के लिए भी तैयार थी कि अगर मैं मना करता हूं तो वह इस बारे में फिर कभी बात नहीं करेगी। मैं उसकी अंतिम इच्छा को, पूरा करने के लिए मान गया। हमने इसे खास बनाने के लिए कुछ स्पेशल किया। इसे और भी ज्यादा रोमांटिक बनाने के लिए हमने पूरे कमरे में मोमबत्तियां भी जलाई।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश, बिजली गिरने की भी संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 

मैंने उसकी आखिरी इच्छा को किया पूरा

Virgin woman told her last wish to the friend :  शख्स ने बताया कि यह काफी इंटेंस अनुभव थ, लेकिन गलत मायनों में नहीं। मेरे मन में उसके लिए अभी भी बहुत सारे इमोशन थे। शख्स ने आगे बताया कि उसकी दोस्त को इससे काफी ज्यादा खुशी महसूस हुई कि उसने पहली बार अंतरंगता का अनुभव किया, वो भी एक ऐसे शख्स के साथ जिस पर उसे पूरा भरोसा था। लेकिन इन सबमें मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने उसकी आखिरी इच्छा को पूरा किया जिसके लिए वह काफी खुश भी थी। शख्स ने बताया कि मैं अभी भी उसे काफी ज्यादा याद करता हूं।

यह भी पढ़े : पारस पत्थर के शक में बैगा की हत्या, 10 लोगों ने मिलकर उतारा मौत के घाट, लाश को यहां लगाया था ठिकानें 

इसके लिए सोशल मीडिया पर लोग जमकर व्यक्ति की तारीफ कर रहे हैं। शख्स की स्टोरी पर एक यूजर ने लिखा, “मुझे यकीन है कि वह शांति से मरी होगी, यह जानकर कि उसे आपसे बहुत प्यार और केयर मिली। आपने उसके अनुभव को काफी खास बना दिया। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, आपकी दोस्त की मौत का सुनकर काफी बुरा लगा लेकिन आप ही एक ऐसे व्यक्ति थे जो उसकी मदद कर सकते थे। आपकी जगह अगर कोई और होता तो शायद ये सब नहीं कर पाता। वहीं, एक और यूजर ने लिखा, आपने एक अच्छा काम किया।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें