Young man dies while having sex
नागपुर। शहर के खापरखेड़ा इलाके में हुए एक दर्दनाक घटनाक्रम में एक युवक की मौत हो गई, यहां स्थित एक लॉज में यौन संबंध बनाने के दौरान पुरुष पार्टनर की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संबंध बनाने के लिए महिला ने युवक के हाथ पैर और गले में रस्सी बांध दिया था। रस्सी के कस जाने से उसका दम घुट गया।
read more: मुझे दिल का दौरा नहीं पड़ा था : इंजमाम
महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने के अनुसार महिला ने यह माना है कि वह पुरुष के साथ अवैध संबंध में थी। संबंध बनाने के दौरान महिला ने पुरुष को हाथों और पैरों को एक कुर्सी से बांध दिया और एक और रस्सी उसके गले में डाल दी। गले में डाली गई रस्सी ही मौत का कारण बन गई।
read more: जब आप हारते हो तो कमजोरियां दूर करने का प्रयास करते हो: आमरे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक ने महिला के साथ समय बिताने के लिए गुरुवार रात एक लॉज में एक कमरा बुक किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, सेक्स के दौरान नायलॉन की रस्सी का इस्तेमाल किया। मृतक ने कथित तौर पर अपनी गर्दन के चारों ओर रस्सी लपेटी थी। अधिकारी ने कहा कि युवक को बांधने के बाद महिला वॉशरूम गई। तभी कुर्सी फिसल गई और युवक की गर्दन के चारों ओर रस्सी कस गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
read more: अब बिजली बिल भरने की नो टेंशन, सरकार खुद करेगी भुगतान, 53 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब महिला वापस लौटी तो उसने अपने साथी को बेसुध पड़ा पाया। इसके बाद उसने मदद के लिए पुकारा और एक रूम सर्विस स्टाफ ने आकर उस आदमी को कुर्सी से हटाया।महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।