अब बिजली बिल भरने की नो टेंशन, सरकार खुद करेगी भुगतान, 53 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा
Now no tension to pay electricity bill, government will pay itself, 53 lakh families will get benefit
चंडीगढ़ः राज्य में चल रहे सियासी बवाल के बीच अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कैबिनेट की बैठक ली। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है। वहीं राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी इस बैठक में चर्चा की गई।
बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 53 लाख परिवारों के बिलों का भुगतान पंजाब सरकार खुद करेगी। इनमें वे लोग शामिल है, जो अपना बिल खुद नहीं भर सकते है। इसके अलावा काटे गए बिजली कनेक्शन को फिर से स्थापित किया जाएगा।
read more : एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी फंदे से झूले
चन्नी ने कहा कि वे पंजाब के गांवों में नियमित रूप से जाते रहे हैं। बिजली एक बड़ी समस्या है। अधिक बिल न चुकाने के कारण कई घरों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। वहीं 75-80 फीसदी उपभोक्ता दो किलोवाट श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। उनके पिछले बिल का ध्यान हम रखेंगे।
read more : मुझे दिल का दौरा नहीं पड़ा था, पेट खराबी थी असल वजह, इंजमाम ने हार्ट अटैक की खबरों को किया खारिज=
वहीं सियासी उठापटक और नवजोत सिंह से मामले पर उन्होनें कहा कि इसके लिए परगट सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। वे नवजोत सिंह सिध्दू से बातचीत करेंगे और समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।

Facebook



