Viral Video: शादी वाले दिन ही दुल्हन ने कटवा दिए बाल, वजह जान छलक उठेंगी आंखे

Viral Video: वीडियो में दुल्हन अपनी शादी के रिसेप्शन में नजर आ रही है, वो अचानक लोगों के बीच से निकलती है और दूसरे कमरे में चली जाती है। उसने काफी वक्त से एक सरप्राइज इस मौके के लिए प्लान किया था

Viral Video: शादी वाले दिन ही दुल्हन ने कटवा दिए बाल, वजह जान छलक उठेंगी आंखे
Modified Date: January 7, 2023 / 04:58 pm IST
Published Date: January 7, 2023 4:57 pm IST

Viral Video:किसी लड़की के लिए शादी का दिन काफी खास होता है, वे उस पल को यादगार बनाने के लिए कई तरह के मेकअप और कई तरह से ​सजना संवरना चाहती है, लेकिन इस दिन एक दुल्हन ने इन सब चीजों से अलग एक ऐसा काम किया जिसे जानकर लोगों की आंखे छलक उठती हैं। दरअसल, दुल्हन ने शादी वाले दिन ही अपने बालों को कटवा (Bride cut hair on wedding day) दिया है और इसका कारण काफी भावुक करने वाला है।

read more: कड़ाके की ठंड में बाइक राइड का लुत्फ उठाते हुए नजर आए ” आयुष्मान खुराना “, वीडियो शेयर कर कहा- बस जी लेना चाहता हूं

Bride cut hair on wedding day: बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट मिशिगन वेडिंग फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ब्रियाना नाम की एक युवती दुल्हन (Bride donate hair on wedding viral video) के जोड़े में नजर आ रही है। वीडियो में दुल्हन अपनी शादी के रिसेप्शन में नजर आ रही है, वो अचानक लोगों के बीच से निकलती है और दूसरे कमरे में चली जाती है। उसने काफी वक्त से एक सरप्राइज इस मौके के लिए प्लान किया था, उसने तय किया था कि वो अपने बालों को आधा कटवा देगी। वीडियो में एक महिला दुल्हन के बालों को बीच से काटती हुए नजर आ रही है।

 ⁠

शादी के दिन दान किए बाल

यहां सवाल ये उठता है कि दुल्हन ने ऐसा किया क्यों? उसने बताया कि वो अपने बालों को काटकर कैंसर मरीजों को दान करने जा रही है। इस वीडियो के साथ जो कैप्शन पोस्ट किया गया है उसमें ये बताया गया कि ब्रियाना ने अपनी भी मां को कैंसर की वजह से खो दिया था, इसलिए वो कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए कुछ करना चाहती थी। उसने देखा था कि बालों को खो देना किसी महिला के लिए कितना दर्दनाक होता है, ऐसे में वो उनको बाल तोहफे में देना चाहती थी।

read more: बिहार में जाति आधारित गणना की कवायद आज से शुरू; तेजस्वी ने इसे ‘ऐतिहासिक कदम’ बताया

इस वीडियो को ब्रियाना और मिशिगन वेडिंग दोनों ने पोस्ट किया है और अब तक इसे 35 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही है। एक ने कहा कि उसे स्टेज-4 कैंसर है और उसे महिला का ये कदम सराहनीय लगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com