White Hair Problem Solution
White Hair Problem Solution In Hindi: मौजूदा वक़्त में तनाव, काम का बोझ, प्रदुषण और दूसरी वजहें लोगों की जिंदगी के साथ उनके शरीर पर गहरा और विपरीत प्रभाव डाल रहे है। इन्ही में से एक है वक़्त से पहले दाढ़ी और सिर के बालों का सफ़ेद होना। लेकिन आज हम आपको बताएँगे कि किन उपायों से आप इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है। दरअसल मेडिकल साइंस में सफेद हो चुके बालों को काला करने का उपाय अभी नहीं है। बाल सफेद हो गये हैं, तो उसे एक्सेप्ट करें, स्ट्रेस न लें।
आयुर्वेद के अनुसार, शरीर में वात, पित्त एवं कफ दोषों के कारण अनेक रोग होते हैं। बालों के पकने (पालित्य) का कराण भी पित्त दोष होता है। वर्तमान में 70 फीसदी लोग उम्र से पहले ही सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं। इसके लिए केवल प्रदूषण ही जिम्मेदार नहीं, बल्कि आहार भी एक प्रमुख कारण है। अनुचित आहार लेने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। इससे बाल पकने लगते हैं।
New Chairman Of CGPSC: विवादों के बीच बदले गये CGPSC के चेयरमैन.. इन्हे मिली कमान, देखें पूरा आदेश
तुलसी की पत्ती, आंवले का फल या पत्ते का रस, भंगरैया के पत्ते का रस को समान मात्रा में लें। इसे मिलाकर बालों में अच्छे से लगाएं इससे बाल काले और घने होते हैं।
इन्द्रायण के बीजों के तेल से रोज सिर पर मालिश, और लेप करें। इससे बालों का गिरना बंद हो जाता है। इससे बाल काले भौंरे के समान हो जाते हैं।
15मि.ली. नींबू का रस और 20 ग्राम आंवले के चूर्ण को 15 मि.ली. जल में मिलाकर लेप तैयार करें। इस लेप को सिर पर लगाएं। एक घंटे बाद धो लें। कुछ बार करने से ही इसके प्रयोग से बाल काले हो जाते हैं।
लौंग और मेहंदी के पत्तों को बराबर भाग में लेकर पानी के साथ पीस लें। इसे बालों पर लगाएं। बाल काले हो जाते हैं।