Office Romance: आखिर क्यों तेजी से बढ़ रहा है ऑफिस वाला रोमांस ? रिसर्च में हुए हैरान कर देने वाले खुलासे

Office Romance: आखिर क्यों तेजी से बढ़ रहा है ऑफिस वाला रोमांस ? रिसर्च में हुए हैरान कर देने वाले खुलासे

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 05:17 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 06:01 PM IST

Office Romance/ Image Credit: Freepik

HIGHLIGHTS
  • आज कल ऑफिस वाले रोमांटिक रिश्ते तेजी से बढ़ रहे।
  • फोर्ब्स एडवाइजर की सर्वे में पता चला कि, 60 प्रतिशत एडल्ट ऑफिस वाले रोमांटिक रिश्ते में रहते हैं।
  • 50 प्रतिशत कर्मचारी ऑफिस के ही सहकर्मी के प्यार में होते हैं।

नई दिल्ली। Office Romance: आज के दौर में समय तेजी से गुजर रहा है। ऐसे में अब वर्कप्लेस पर प्यार की तलाश अब सीमित नहीं रही यह कल्चर तेजी से बढ़ रहा है। आज कल की युवा पीढ़ी ज्यादातर ऑफिस में काम के साथ ही प्यार तलाश रही है। जो की बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऑफिस में हो रही इस लुका-छुप्पी लव स्टोरी को लेकर एक्सपर्ट कई तरह के रिसर्ज कर चुके हैं।

Read More: CM Rise School: सीएम राइज़ स्कूल की राह नहीं है आसान, कीचड़ भरे रास्ते से जाना पड़ता है स्कूल, छोटे बच्चों को बस में चढ़ने से रोका, बोले प्राचार्य- ले जाओ टीसी

ऑफिस वाले रिश्ते में रहते हैं 60 प्रतिशत युवा

दरअसल, रिसर्ज के मुताबिक, बाकी देशों की तरह भारत में भी यह काफी सामान्य हो रहा है। आज कल अनमैरिड के साथ मैरिड लोग भी दफ्तरों में इश्कबाजी करते नजर आते हैं। फोर्ब्स एडवाइजर की तरफ से किए गए सर्वे में पता चला कि, 60 प्रतिशत एडल्ट ऐसे हैं जो ऑफिस वाले रोमांटिक रिश्ते में रहते हैं। लेकिन 100 में से 60 लोग ऐसे होते हैं। जो ऑफिस में इश्कबाजी करते हैं और इन्हीं 60 में से 40 लोग ऐसे भी हैं जो या तो पहले से शादीशुदा है या फिर जिनकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड उन्हें धोखा देकर चोरी छिपे इस प्यार के रिश्ते को चला रहे हैं।

Read More: Bhopal Crime News: हवस की ऐसी भूख! दुष्कर्म करने के लिए युवक को बनाया ‘महिला’, फिर ब्लैकमेलिंग कर किया ये डिमांड 

सहकर्मी के प्रति बढ़ता है लगाव

फोर्ब्स एडवाइजर ने अपने सर्वे में यह भी बताया कि, 50 प्रतिशत कर्मचारी ऐसे भी होते हैं जो ऑफिस के ही सहकर्मी से इश्क लड़ा बैठते हैं। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि भारत के बड़े शहरों में दफ्तर वाले प्यार में काफी ग्रोथ हुआ है। वहीं पूरी दुनिया के अलावा भारत में भी बड़ें शहरों में काम करने वाले लोगों ने यह माना कि, काम के साथ उनका लगाव अपने सहकर्मी के प्रति बढ़ जाता है।

Read More: Rewa Rape News: हैवानियत की सारी हदें पार… इस चीज का फायदा उठाकर दरिंदों ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, खुलासा होते ही परिजनों के उड़े होश

ऑफिसों में क्यों बढ़ रहे ये मामले

Office Romance:  वहीं इस सर्वे में 61 प्रतिशत लोगों ने माना कि, आज कल की भाग दौड़ भरी लाइफ में काम के बाद उनके पास समय नहीं बचता की वे अपने पार्टनर की तलाश कर सकें। ऐसे में वे अपने ऑफिस में ही किसी में अपने प्यार की तलाश करते हैं। तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि, अपने जैसे काम करने वाले लोगों के साथ रिश्ता रखना सही फैसला होता है। इसी के साथ ही कई लोगों ने माना की ऑफिस वाले प्यार में पार्टनर के साथ बातचीत करने में आसानी होती है। लोग काफी क्लोज हो जाते हैं। जिससे की उन्हें जीवनसाथी की तलाश नहीं करनी पड़ती है। लेकिन लोग पार्टनर के साथ समय बिताने के चक्कर में काम को जल्दी खत्म कर रहे हैं।