Bhopal Crime News | Photo Credit: IBC24
साक्षी त्रिपाठी/भोपाल: Bhopal Crime News मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बेहद है चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने साथी युवक का लिंग परिवर्तन कर दुष्कर्म किया और फिर ब्लैकमेल कर उसे 10 लाख रुपए की मांग की।
Bhopal Crime News पूरा मामला राजधानी भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है जहां एक 27 वर्ष युवक ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने उसके साथ पहले समलैंगिक संबंध बनाएं फिर उसको धीरे-धीरे अपने बातों में लिया और उसको कन्वेंस करके उसका लिंग परिवर्तन करवाया, फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।
दरअसल, दोनों युवकों की मुलाकात 2021 में हुई 2022 में दोनों की नजदीकीया बड़ी और दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हुआ। होटल के रूम में पहले युवक ने दूसरे युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाएं और फिर उसे जेंडर चेंज करने की बात कही। पीड़ित का कहना है कि उसने आरोपी के कहने पर अपना जेंडर चेंज करवा लिया। जेंडर चेंज करवाने के बाद उसके साथ फिर से शोषण किया गया। आरोपी द्वारा पीड़ित का जेंडर चेंज करने के बाद दुश्मन के वारदात को आरोपी ने अनजान दिया और फिर पीड़ित से 10 लख रुपए तक की मांग की।
अपने ऊपर हुई ज्यादती और पैसों की मांग की शिकायत को लेकर पीड़ित गांधीनगर थाने पहुंचा और उसने जीरो एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया है और उनका कहना है कि मामले की जांच चल रही है पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा