आप भी करते हैं लिफ्ट में सफर तो हो जाएं सावधान, चीखती-चिल्लाती रही महिला आखिरकार तड़पकर तोड़ा दम! |

आप भी करते हैं लिफ्ट में सफर तो हो जाएं सावधान, चीखती-चिल्लाती रही महिला आखिरकार तड़पकर तोड़ा दम!

लिफ्ट में फंसने के कारण एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वो मदद की गुहार लगाती रही, चीखती-चिल्लाती रही लेकिन तीन दिन तक किसी का ध्यान उसपर नहीं गया।

Edited By :   Modified Date:  August 1, 2023 / 11:25 PM IST, Published Date : August 1, 2023/11:05 pm IST

woman kept on screaming and finally died: नई दिल्ली। विज्ञान कहीं पर वरदान है तो कहीं पर अभिशाप भी है यह बात एक बार नहीं बल्कि बार बार साबित हो चुकी है। कई बार ​सुविधाएं ही हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं। लिफ्ट में फंसने के कारण एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वो मदद की गुहार लगाती रही, चीखती-चिल्लाती रही लेकिन तीन दिन तक किसी का ध्यान उसपर नहीं गया। आखिर में उसने तड़पकर लिफ्ट के अंदर ही दम तोड़ दिया।

मामले में बताया गया कि बिजली चली जाने के कारण लिफ्ट 9वीं मजिल पर जाम हो गई थी, इसी दौरान महिला उसमें लॉक हो गई, मामला उज्बेकिस्तान के ताशकंद का है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन बच्चों की मां 32 साल की ओल्गा लियोन्टीवा डिलीवरी ड्राइवर का काम करती थीं। पिछले हफ्ते वो सामान डिलीवरी के लिए एक बिल्डिंग में गई थीं। उन्हें नहीं पता था कि बिल्डिंग की लिफ्ट खराब है, जैसे ही ओल्गा उसमें सवार हुईं लिफ्ट जाम हो गई और इसी बीच बिजली भी चली गई।

read more:नम्रता मल्ला का Sexy video वायरल, ऐसा बेली डॉस देख हिल उठेगा आपका भी तन बदन 

बिजली जाते ही 9वीं मंजिल पर लिफ्ट का दरवाजा लॉक हो गया और ओल्गा उसमें फंस गई, वो तीन दिन तक उसी में फंसी रहीं। उन्होंने मदद के लिए खूब आवाज लगाई कि लेकिन किसी के पास तक उनकी आवाज नहीं पहुंच सकी, अंत में लिफ्ट के अंदर ही ओल्गा की मौत हो गई। जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस सीसीटीवी की मदद से उस बिल्डिंग तक पहुंच गई जहां ओल्गा सामान डिलीवर करने गई थीं, यहां तलाशी लेने के बाद लिफ्ट से उनकी लाश बरामद हुई।

read more:यहाँ सुबह 9 से शाम 4 बजे तक नहीं चल पाएंगे प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स, सरकारी टीचर्स पर भी लगी ये पाबंदी
जांच अधिकारियों ने बताया कि बिजली जाने की वजह से लिफ्ट का अलार्म सिस्टम भी बंद हो गया था, 9वीं मंजिल पर किसी ने ओल्गा के चीखने की आवाज नहीं सुनी। दम घुटने से उसकी मौत हुई है, फिलहाल, बिल्डिंग अथॉरिटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। लिफ्ट में काफी दिनों से टेक्निकल प्रॉब्लम थी लेकिन इसे ठीक नहीं करवाया गया, इसे घोर लापरवाही का मामला माना गया।